scriptCSK Vs RR : धोनी की सेना ने रहाणे के धुरंधरों को 8 रन से दी मात, चेन्नई की लगातार तीसरी जीत | CSK Vs RR: chennai Super Kings beat Rajasthan Royals by 8 runs, Chennai third consecutive win | Patrika News
क्रिकेट

CSK Vs RR : धोनी की सेना ने रहाणे के धुरंधरों को 8 रन से दी मात, चेन्नई की लगातार तीसरी जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर शीर्ष स्थान पर जमाया कब्जा।
राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल के इस सीजन में लगातार तीसरी हार हुई है।
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल करियर का 21 वां अर्धशतक बनाया।

Apr 01, 2019 / 08:50 am

Anil Kumar

चेन्नई सुप्र किंग्स

IPL,indian premium league,ipl points table,ipl table,IPL 2019,IPL 2019 squads,IPL 2019 Auction,Total spent in IPL 2019 auction,

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 12वें मैच में रविवार को कप्तान महेंद्र सिह धोनी के अर्धशतक के बाद बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हराकर लीग में जीत की अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। धोनी ने नाबाद 75 की शानदार पारी खेली। चेन्नई की इस मैदान पर पिछले 15 मैचों में यह 14वीं जीत है। बता दें कि इस सीजन में चेन्नई की यह लगातार तीसरी जीत है और वह अब तालिका में छह अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह सबसे नीचे है।

IPL- 12: संजू सैमसन ने जड़ा इस सीजन का पहला और करियर का दूसरा शतक

चेन्नई ने दिया था 176 रनों का लक्ष्य

चेन्नई ने एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाते हुए राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन राजस्थान ने आठ विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी और आठ रनों से हार गई। इस हार के साथ राजस्थान को इस सीजन में लगातार तीसरी हार को सामना करना पड़ा। चेन्नई से मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (0) का विकेट खोने के बाद 14 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। इन तीन विकेटों में रहाणे के अलावा जोस बटलर (6) और पिछले मैच के शतकधारी संजू सैमसन (8) के विकेट भी शामिल हैं। इसके बाद स्टीव स्मिथ (28) और राहुल त्रिपाठी (39) ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर राजस्थान को संकट से बाहर निकाला। खतरनाक होती इस साझेदारी को इमरान ताहिर ने त्रिपाठी को आउट करके तोड़ा। त्रिपाठी टीम के 75 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक सिक्स लगाया। ताहिर ने इसके बाद स्मिथ को भी आउट कर राजस्थान का रास्ता मुश्किल कर दिया। स्मिथ ने 30 गेंदों पर दो चौके लगाए। राजस्थान को जीत के लिए अंतिम छह गेंदों 12 रन बनाने थे लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। बेन स्टोक्स (46) ने 26 गेंदों पर एक चौका तीन छक्के लगाए। कृषणप्पा गौतम ने नौ,श्रेयस अय्यर ने शून्य और जोफरा आर्चर ने 11 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाए।चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो, इमराह ताहिर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर ने दो-दो विकेट लिए।

DC Vs KKR : शतक से चूके पृथ्वी, सुपर ओवर में दिल्ली ने कोलकाता को 3 रनों से दी शिकस्त

धोनी ने आईपीएल का 21वां अर्धशतक बनाया

चेन्नई ने कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के सहारे पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का बचाव कर लिया। चेन्नई की शुरूआत खराब रही और उसने 4.5 ओवर में 27 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों अंबाती रायडू (1), शेन वाटसन (13) और केदार जाधव (8) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सुरेश रैना (36) और धोनी ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। रैना टीम के 88 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 32 गेंदों पर चार चौके और एक सिक्स लगाया। रैना के आउट होने के बाद धोनी ने ड्वेन ब्रावो (27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर चेन्नई को पांच विकेट पर 175 रन के स्कोर तक पहुंचाया। चेन्नई ने अंतिम चार ओवर में 67 रन जबकि अंतिम ओवर में 28 रन बटोरे। धोनी ने 46 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए। आईपीएल में उनका 21वां अर्धशतक है। लीग में धोनी का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। ब्रावो ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक सिक्स लगाया। रवींद्र जडेजा ने तीन गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद आठ रन बनाए। राजस्थान की ओर से जोफरा आर्चर ने दो और धवल कुलकर्णी, बेन स्टोक्स तथा जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK Vs RR : धोनी की सेना ने रहाणे के धुरंधरों को 8 रन से दी मात, चेन्नई की लगातार तीसरी जीत

ट्रेंडिंग वीडियो