क्रिकेट

IPL 2024 के बीच CSK को झटके पे झटके, 3 विदेशी खिलाड़ी स्‍वदेश लौटे तो एक हुआ चोटिल

IPL 2024: सीएसके का गेंदबाजी विभाग उसके लिए चिंता का सबब बन सकता है। दीपक चाहर चोटिल हो गए हैं तो मुस्तफिजुर रहमान जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज के लिए स्‍वदेश लौट गए हैं। वहीं, तीक्षणा और पथिराना वीजा कारणों के चलते अपने वतन लौट गए हैं। जबकि मोइन अली 18 मई को स्‍वदेश लौटेंगे।

नई दिल्लीMay 02, 2024 / 10:12 am

lokesh verma

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड चेपॉक में बुधवार रात पंजाब किंग्‍स के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी है। हालांकि अब भी सीएसके आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पर बनी हुई है। अब यहां से ऋतुराज की अगुवाई वाली चेन्‍नई को हर मैच जीतना जरूरी है, लेकिन उसका गेंदबाजी विभाग उसके लिए चिंता का सबब बन सकता है। पंजाब के खिलाफ पहला ओवर डालते समय दीपक चाहर चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए थे और फिर वापस नहीं लौटे सीएसके के चोच ने भी उनकी चोट का लेकर चिंता जताई है। इतना ही नहीं विदेशी प्‍लेयर्स पर निर्भर सीएसके का गेंदबाजी विभाग उसकी टेंशन और ज्‍यादा बढ़ाने वाला है।

मोइन अली भी प्‍लेऑफ शुरू होने से पहले अपने वतन लौटेंगे

सीएसके जहां स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की चोट के चलते मुश्किल में है। वहीं, पंजाब किंग्‍स के हाथों मिली हार के बाद सीएसके तीन विदेशी गेंदबाज भारत छोड़ स्‍वदेश लौट गए हैं। पंजाब के खिलाफ मुकाबले से साफ हो गया है कि सीएसके की टीम पूरी तरह से विदेशी गेंदबाजों पर निर्भर है, इसमें श्रीलंका के महेश तीक्षणा, माथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान और मोइन अली हैं। तीक्षणा, पथिराना और मुस्तफिजुर अपने वतन लौट गए हैं। वहीं, मोइन अली भी प्‍लेऑफ शुरू होने से पहले अपने वतन लौट जाएंगे।

माथीशा और पथिराना वीज़ा कारणों चलते स्‍वदेश लौटे

सीएसके के कोच फ्लेमिंग ने बताया कि माथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा अमेरिकी वीजा प्रयोजनों के चलते कोलंबो लौट रहे हैं। हालांकि उन्‍हें उम्‍मीद है कि ये दोनों धर्मशाला मैच से पहले वापस आ जाएंगे। फ्लेमिंग ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मुकाबले में अपने स्‍टार गेंदबाज दीपक चाहर को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वह चाहर की चोट से चिंतित हैं।

बढ़ती जाएगी सीएसके की मुश्किल

वहीं, बाएं हाथ के बांग्‍लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। पंजाब के खिलाफ उन्‍होंने इस सीजन का आखिरी आखिरी मैच खेला। अब वह बांग्लादेश के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे। वहीं, 18 मई को इंग्‍लैंड के मोइन अली भी पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लौट जाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 के बीच CSK को झटके पे झटके, 3 विदेशी खिलाड़ी स्‍वदेश लौटे तो एक हुआ चोटिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.