14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमारे प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं… CSK के हेड कोच कबूला सच

आईपीएल 2025 में सीएसके 8 में से 6 मैच हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि वह प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीद छोड़ चुकी है। इसी बीच टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सच कबूलते हुए कहा है कि वह अब अगले सीजन की तैयारी पर ध्यान देंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 21, 2025

आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बुरे सपने की तरह गुजरा है। पांच बार की चैंपियन अब तक आठ में से छह मैच हारकर दो अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। यानि अब वह लगभग प्‍लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गई है। टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी यही मानते हैं कि सीएसके प्‍लेऑफ से बाहर हो गई है। इस सच को कबूलते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि पांच बार की चैंपियन टीम अगले साल के लिए प्‍लेयर्स को खोजने में कसर नहीं छोड़ेगी। उन्‍होंने कहा कि हम आखिर तक बने रहना चाहते थे, अगर ऐसा होता है कि हमारे प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है तो निश्चित रूप से हम इसका भी अधिक फायदा उठाना चाहेंगे।’

'अगले सीजन में जीत के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी'

फ्लेमिंग ने कहा कि जब आप खुद के स्तर से नीचे खेलते हैं तो टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उत्साहित होना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन हमें हौसला बनाए रखना चाहिए। सीएसके का थिंक-टैंक अपनी किस्मत बदलने के लिए अतीत के कुछ अनुभवों से सीख लेगा। 

उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ भी बर्बाद नहीं जाएगा। हम अब उन टूर्नामेंटों को देखेंगे, जो हमारे पक्ष में नहीं रहे। लेकिन हमने उन टूर्नामेंट के आखिर में जो काम किए उस पर फिर से अमल करने से हमें अगले सीजन में जीत के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : सीएसके को मिली तीसरी सबसे बड़ी हार, तीनों ही बार मुंबई ने रचा इतिहास

कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- फ्लेमिंग

फ्लेमिंग ने कहा कि अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम इसे बतौर एक अवसर देखेंगे। उन्‍होंने कहा कि ये कोई बड़ा मौका नहीं है, क्योंकि हम आखिर तक टूर्नामेंट में बने रहना चाहते थे, अगर ऐसा होता है कि हमारे प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है तो निश्चित रूप से हम इसका अधिक फायदा उठाएंगे।