क्रिकेट

नियम कहता है… रवींद्र जडेजा को ‘फील्ड में बाधा डालने’ के लिए आउट देने पर भड़के सीएसके कोच

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने फील्डिंग में बाधा डालने के लिए रवींद्र जडेजा को आउट देने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि फैसला किसी भी तरफ जा सकता था। बता दें फिल्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट होने वाले आईपीएल इतिहास में […]

नई दिल्लीMay 13, 2024 / 01:06 pm

lokesh verma

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने फील्डिंग में बाधा डालने के लिए रवींद्र जडेजा को आउट देने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि फैसला किसी भी तरफ जा सकता था। बता दें फिल्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट होने वाले आईपीएल इतिहास में रवींद्र जडेजा तीसरे बल्लेबाज बन गए। दरअसल, जडेजा रन के लिए दौड़ते समय दूसरे छोर पर विकेट सामने आ गए थे। इसी बीच विकेटकीपर संजू सैमसन ने गेंद फेंकी, जो सीधे जडेजा को लगी। इस पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपील की। फुटेज देखने के बाद थर्ड अंपायर को लगा कि जडेजा को पता था कि गेंद किस ओर जा रही है। इसलिए वह जानबूझकर सामने आए।

‘थर्ड अंपायर ने ध्यान से नहीं देखा’

रवींद्र जडेजा को फिल्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट देने को लेकर सीएसके के बल्‍लेबाजी कोच माइकल हसी ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि थर्ड अंपायर ने ध्यान से नहीं देखा। जडेजा ने घूमने की कोशिश की। इसलिए उसने अपना कोण थोड़ा सा बदल लिया। लेकिन, सीधे दौड़ते समय उसने अपना कोण नहीं बदला था।

‘नियम कहता है कि आप अपनी लाइन नहीं बदल सकते’

इसके साथ ही हसी ने कहा कि मैं इसे दोनों एंगल से देख सकता हूं। मैं अंपायर के फैसले को समझ सकता हूं। नियम कहता है कि आप अपनी लाइन नहीं बदल सकते, इसलिए शायद… यह एक उचित फैसला था। वहीं, विकेट पर प्रतिक्रिया देते हुए हसी ने कहा कि टूर्नामेंट के अंत में, पिचें थोड़ी धीमी हो जाती हैं। आपको इस विकेट पर कुछ कौशल दिखाने की जरूरत थी। जिस तरह से राजस्थान के गेंदबाजों, विशेषकर स्पिनरों ने गेंदबाजी की, उसने परिस्थितियों का सार प्रस्तुत किया और उसके अनुसार गेंदबाजी की।

दोनों पारियों में कुल 90 गेंद डॉट रहीं

उन्होंने आगे कहा कि पिच धीमी थी, लेकिन इस पर खेलना असंभव नहीं था। हम कम स्कोर का पीछा कर रहे और हमें ज्यादा जोखिम नहीं उठाना था। इस वजह से इतनी सारी डॉट गेंदें हुईं। बता दें कि इस मैच की दोनों पारियों में 45-45 यानी 90 गेंद डॉट रहीं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / नियम कहता है… रवींद्र जडेजा को ‘फील्ड में बाधा डालने’ के लिए आउट देने पर भड़के सीएसके कोच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.