क्रिकेट

एमएस धोनी IPL 2025 खेलेंगे या नहीं, CSK के सीईओ ने फैंस को दी ये बड़ी खुशखबरी

MS Dhoni in IPL 2025: सीएसके के सीईओ ने स्पष्ट किया है कि सीएसके फ्रेंचाइजी ने एमएस धोनी को टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि धोनी सीएसके टीम में खेलें।

नई दिल्लीOct 22, 2024 / 12:58 pm

lokesh verma

MS Dhoni in IPL 2025: ‘ये दिल मांगे मोर’, कुछ यही इरादा माही के फैंस भी रखते हैं और यही वजह है कि 43 साल की उम्र में भी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की शान बने हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में हर बार माही के खेलने को लेकर सस्पेंस बना रहा है। इस बार भी नजारा कुछ ऐसा ही है लेकिन माही और चेन्नई फैंस यही चाहते हैं कि ‘थाला’ एक बार फिर मैदान में हेलीकॉप्टर शॉट उड़ाते हुए नजर आएं। इसी बीच सीएसके के सीईओ ने एमएस धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिससे उनके खेलने की उम्‍मीद बढ़ गई है।

फैंस के मन में एक ही सवाल

आईपीएल 2025 की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार लीग के नए सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। जो इस सीजन को लेकर फैंस के बीच में और रोमांच बढ़ा रहा है। इस बीच सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की उपलब्धता को लेकर चर्चा तेज हो गई। फैंस के मन में सवाल है कि क्या आईपीएल 2025 में धोनी खेलते हुए नजर आएंगे या फिर वह संन्यास ले लेंगे? वहीं कुछ का मानना है कि माही किसी नई भूमिका में भी नजर आ सकते हैं। इस कड़ी में सीएसके के सीईओ ने अपडेट दी है।

धोनी को खिलाना चाहती है सीएसके

सीएसके के सीईओ ने स्पष्ट किया है कि सीएसके फ्रेंचाइजी ने एमएस धोनी को टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि धोनी सीएसके टीम में खेलें, लेकिन धोनी ने हमें अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, “हमारे पास उनके संबंध में अभी भी स्पष्ट जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि वह 31 अक्टूबर से पहले इसकी पुष्टि कर देंगे।”
यह भी पढ़ें

150 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले सरफराज खान को बर्थडे पर मिली सबसे बड़ी खुशी

31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी होगी लिस्‍ट

धोनी ने भारत के लिए अंतिम बार 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेला था और उन्होंने अगस्त 2020 में संन्यास की घोषणा कर दी थी। आईपीएल के अलावा वह किसी अन्य टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके की कमान सौंपने के बाद 2024 के सीजन में उन्होंने 161 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए थे। 31 अक्टूबर तक आईपीएल की सभी टीमों को अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / एमएस धोनी IPL 2025 खेलेंगे या नहीं, CSK के सीईओ ने फैंस को दी ये बड़ी खुशखबरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.