‘ये हार कड़वी गोली जैसी रही’
ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच हारने के बाद कहा कि ये हार निगलने के लिए कड़वी गोली जैसी रही, लेकिन ये अच्छा मैच था। लखनऊ ने बैक एंड में अच्छा प्रदर्शन किया। 13-14 ओवर तक मैच पर पूरी तरह से हमारा कंट्रोल था, लेकिन स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन किया। ओस ने अहम भूमिका निभाई, ओस काफी ज्यादा थी, जिसने हमारे स्पिनरों को मैच से बाहर कर दिया। अगर ओस नहीं होती तो हम बेहतर ढंग से कंट्रोल के साथ मैच को गहराई तक ले जा सकते थे। लेकिन, ये भी खेल का हिस्सा है, इस पर हम कुछ नहीं कर सकते। चार नंबर पर जडेजा को भेजने को लेकर कही ये बात
लखनऊ के खिलाफ इस मैच में भी रवींद्र जडेजा को चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजने पर गायकवाड़ ने कहा कि पावरप्ले में अगर दूसरा विकेट गिरता है तो जड्डू ही चौथे नंबर पर आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि ये तय है कि अगर पावरप्ले के बाद कोई विकेट गिरेगा तो शिवम बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। हम बाद में बल्लेबाजों को आउट होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।
बोले- पर्याप्त नहीं था लक्ष्य
ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि ईमानदारी से बताऊं तो हमाने जो लक्ष्य रखा वह पर्याप्त नहीं था। हमने अभ्यास सत्र के दौरान भी हमने ओस देखी थी। उस वजह से ये स्कोर बराबरी का था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय उन्हें ही जाता है।