यह खबर भी पढ़ें : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, दो दिग्गज हुए बाहर, इनकी हुई वापसी
वाइड बॉल पर हुआ विवाद
यह घटना उस समय घटी जब बशीर अपने क्लब सूबर्ब न्यू लिन क्रिकेट क्लब के लिए बॉलिंग कर रहे थे। विवाद शुरू हुआ एक वाइड बॉल को लेकर। इस पर बशीर ने होविक पकुरंगा क्रिकेट क्लब से खिलाड़ियों को कहा कि वो बेईमानी न करें।
यह खबर भी पढ़ें : आईपीएल 2021:कभी पिता ने छिपा दिया था बैट, अब 5वीं में फेल विराट आईपीएल में उड़ाएंगे गेंदबाजों के होश
बेहोश होकर गिर पड़ा खिलाड़ी
अर्शद बशीर ने बताया कि पकुरंगा क्रिकेट क्लब का एक खिलाड़ी उनके पास आया और कहने लगा कि दोबारा कहना जो कहा। मैंने वहीं बात फिर कही, जिस पर उसने मेरे चेहरे पर घूंसा जड़ दिया। अचानक से घूंसा लगने के बाद बशीर गश खाकर जमीन पर गिर पड़े और थोड़े व्यक्त के लिए अपनी सूद-बूद गंवा बैठे। घूंसा लगने से बशीर की नाक भी बुरी तरह छिल गई।
यह खबर भी पढ़ें : VIDEO: कोहली ने SIX लगाकर रोहित को चिढ़ाया तो हिटमैन का आया ऐसा मजेदार रिएक्शन
क्रिकेटर ने बताई पूरी घटना
41 साल के गेंदबाज बशीर ने खुद के साथ घटी घटना को लेकर बताया कि उसने मेरे दोनों हाथों से मेरा कॉलर पकड़ लिया। मैंने उससे छुड़ाने की कोशिश की पर अगले ही पल उसने मेरे चेहरे पर घूंसा दे मारा। इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को भी की।
यह खबर भी पढ़ें : बेशुमार टैलेंट के बाजवूद टीम इंडिया में स्थाई जगह नहीं बना पाए ये 5 क्रिकेटर, दिखाया बाहर का रास्ता
घटना को लेकर जांच जारी
बहरहाल, घटना को लेकर जांच चल रही है। मामले में अब तक कोई गिफ्तारी नहीं हुई है। 41 साल के क्रिकेट अर्शद बशीर, जिसके साथ यह घटना घटी है, वो चाहते हैं कि उस खिलाड़ी को उसके बर्ताव के लिए बैन किया जाए।