मनोज तिवारी ने किया ट्वीट
मनोज तिवारी ने शुक्रवार को ट्वीट कर रमजान की मुबारकबाद देते हुए लिखा था- ‘रमजान मुबारक, आपका रमजान खुशनुमां और दुआओं से भरपूर हो।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। इसमें उन्होंने गुलाबी रंग की शेरवानी पहन रखी है और दुआ मांगने के लिए हाथ उठा रखा है।
यूजर्स ने किया ट्रोल
सांप्रदायिक सौहाद्र की मिसाल पेश करती यह तस्वीर कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आई और वह उनके पीछे पड़ गए। कुछ ने उल्टे मनोज तिवारी पर आरोप लगा डाला कि वह राजनीति में आने के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं। वहीं कुछ ने कहा कि अच्छा हुआ आईपीएल में नहीं बिके। एक यूजर्स ने सीधे यह लिखा कि आपको हिंदुओं के त्योहार पर मुबारकबाद देते नहीं देखा।
मनोज तिवारी ने पोस्ट की एक और तस्वीर
इसके बाद मनोज तिवारी ने एक और तस्वीर शेयर की। इसमें वह अलग-अलग धर्मों के त्योहारों की तस्वीर पहने नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने धर्म के नाम पर भेदभाव न करने की अपील की। बता दें कि मनोज तिवारी की यह सारी तस्वीरें 10-12 साल पुरानी हैं। उन्होंने एक फोटोशूट के लिए यह तस्वीरें खिंचवाई थी। दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए एक कविता भी पोस्ट की। इस कविता में उन्होंने लिखा- हिंदु-मुस्लिम लड़ाने को देशभक्ति कहते हो तो तुम भटके हुए हो। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, इससे वह वह काफी दुखी हुए हैं।