बाएं हाथ का गेंदबाज होना है वजह
ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टार्क इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं। वह लगातार विकेटें लेकर विपक्षी टीम को परेशानी में डाल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कई मैचों में वहां से वापसी कराकर जीत दिलाई है, जहां से वह हार की राह पर मुड़ गया था। बता दें कि स्टार्क बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और अर्जुन तेंदुलकर भी बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड टीम ने अपने प्रैक्टिस सेशन में अर्जुन तेंदुलकर को बुलाया। उन्होंने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इंग्लैंड के मैच से पहले इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर अभ्यास कराया। इस दौरान उन्होंने नारंगी रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी।
अर्जुन तेंदुलकर ने इंग्लैंड टीम के स्पिन कंसल्टेंट सकलैन मुश्ताक की देख-रेख में गेंदबाजी का अभ्यास कराया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अर्जुन तेंदुलकर किसी टीम को गेंदबाजी करवा रहे हैं। वह कई राष्ट्रीय टीमों को बल्लेबाजी का अभ्यास करवा चुके हैं। 2015 में उन्होंने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम को भी बल्लेबाजी का अभ्यास कराया था।