वर्ल्ड कप 2023 के तहत इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के मैच से पहले 3 अक्टूबर को ही टिम साउदी अहमदाबाद पहुंचे हैं। बता दें कि अंगूठे की चोट के चलते उन्हें पिछले कुछ हफ्ते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। टिम ने बताया कि मेरे पास ज्यादा समय नहीं था, लेकिन समय रहते अब वह बेहतर होकर भारत आए हैं। उन्होंने कहा कि अंगूठे की चोट के साथ वह गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहे हैं।
बोले- चोट के साथ खेलने की आदत पड़ जाएगी
टिम साउदी ने बताया कि डॉक्टर्स ने जहां प्लेट लगाई है, वह जगह थोड़ी नाजुक है और थोड़ा घाव भी है। उन्होंने कहा कि इस चोट के साथ गेंदबाजी का प्रयास कर रहा हूं। इस चोट के साथ दर्द सहने की आदत पड़ जाएगी। हालांकि पिछले कुछ सप्ताह ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। अब वर्कलोड के साथ अंगूठे का ध्यान भी रखना है।
यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत ने अपने जन्मदिन पर किए बदरी विशाल के दर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टूटी थी अंगूठे की हड्डी
बता दें कि टिम साउदी को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त अंगूठे में चोट लग गई थी। जांच के बाद अंगूठे की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। हालांकि सर्जरी करके उन्हें वर्ल्ड कप के लिए फिट करने का प्रयास किया गया है। अगर वह मैदान पर उतरे तो उनका पूरा क्रिकेट करियर दांव पर होगा। उन्होंने अपने अंगूठे पर अधिक प्रेशर डाला तो उनकी मुश्किलें बढ़ना तय है।
यह भी पढ़ें