इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने जॉनी बेयरस्टो और जेसन राय के सामने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पहला ओवर स्पिनर इमरान ताहिर को सौंपा। उन्होंने निराश भी नहीं किया और पहले ही ओवर की दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर पैवेलियन भेज दिया।
इसके बाद जो रूट और जेसन राय ने दूसरे विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका को 19वें ओवर तक इंतजार कराया और शतकीय साझेदारी कर दी। 107 के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट 19वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। कगिसो रबाडा ने रूट को 51 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया। रूट ने 59 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए। इसके अगले ओवर की पहली ही गेंद पर एंडिले फेहुल्कवायो ने रॉय को 54 रन के निजी स्कोर का आउट कर इंग्लैंड को परेशानी बढ़ा दी।
इसके बाद एक बार फिर कप्तान इयान मोर्गन और बेन स्टोक्स जम गए और इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए फिर शतकीय साझेदारी कर दी। दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर ब्रेक थ्रू इमरान ताहिर ने दिलाया। उन्होंने 57 रन के निजी स्कोर पर मॉर्गन को पैवेलियन भेजा। इसके बाद लुंगी नगिदी ने जोस बटलर (18) और मोइन अली (3) को आउट किया।
260 रन तक इंग्लैंड खो चुका था, लेकिन बेन स्टोक्स एक छोर संभाले रहे। उन्होंने टीम को 300 रन तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। स्टोक्स ने 79 गेंदों की पारी में नौ पर चौके लगाए। इसके बाद लियाम प्लंकेट (नाबाद 9) और जोफरा आर्चर (नाबाद 7) ने आखिरी ओवर में 11 रन बनाए।
दोनों टीमें :
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक, ऐडन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस, जेपी डुमिनी, वैन डेर दसेन, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, ड्वेन प्रीटोरियस और इमरान ताहिर।
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयान मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट और आदिल राशिद।