क्रिकेट

Paris Olympics 2024: क्रिकेट खेलने वाले देशों का पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा प्रदर्शन, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का यहां भी रहा दबदबा

Medal-Less Cricket Playing Nation at Olympics 2024: क्रिकेट खेलने वाले फुल मेंबर्स में ऐसे 4 देश शामिल रहे, जिनके नाम एक भी पदक नहीं आया।

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 06:04 pm

Vivek Kumar Singh

Cricket Nations At Olympic Games 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। चीन का दबदबा इस बार भी देखने को मिला और पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा तो अमेरिका दूसरे स्थान पर रहा। इस ओलंपिक खेलों में कई क्रिकेट खेलने वाले देशों के एथलीट्स ने भी भाग लिया और दिखाया कि उनका देश सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि हर खेल में आगे है। हालांकि भारत ऐसा नहीं कर पाया और 71वें स्थान पर रहा। एशियाई खेल महाशक्ति चीन पेरिस ओलंपिक पदक तालिका में संयुक्त राज्य अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गया और 39 स्वर्ण, 27 रजत और 24 कांस्य पदक के साथ खेलों से विदाई ली।
दूसरी ओर संयुक्त राज्य अमेरिका 38 स्वर्ण, 42 रजत और इतने ही कांस्य पदक सहित 122 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है। क्रिकेट के मैदान पर अपना दबदबा रखने वाला ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक में भी कमाल किया और 18 स्वर्ण, 18 रजत और 14 कांस्य सहित कुल 50 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। जापान 18 स्वर्ण, 12 रजत, 13 कांस्य सहित कुल 43 पदकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया। मेजबान फ्रांस 16 स्वर्ण, 24 रजत और 22 कांस्य सहित 62 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा। 14 स्वर्ण, 22 रजत और 27 कांस्य सहित कुल 63 पदकों के साथ ब्रिटेन 7वें स्थान पर रहा।

क्रिकेट खेलने वाले फुल मेंबर्स की तालिका

ऑस्ट्रेलिया: 18 गोल्ड 19 सिल्वर 16 ब्रॉन्ज
इंग्लैंड (ग्रेट ब्रिटेन): 14 गोल्ड, 22 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज
न्यूजीलैंड: 10 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज
वेस्टइंडीज: 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 12 ब्रान्ज
आयरलैंड: 4 गोल्ड, 0 सिल्वर और 3 ब्रान्ज
साउथ अफ्रीका: 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज
पाकिस्तान: 1 गोल्ड, 0 सिल्वर और 0 ब्रॉन्ज
भारत: 0 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज
अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे 0 मेडल
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने खेला ड्रॉ, भारत को हो गया बड़ा फायदा, जानें कैसे

Hindi News / Sports / Cricket News / Paris Olympics 2024: क्रिकेट खेलने वाले देशों का पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा प्रदर्शन, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का यहां भी रहा दबदबा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.