संजीत के शतक से मिली थी 255 रन की बढ़त
भिलाई स्थित बीएसपी मैदान में खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़़ ने संजीत देसाई के 166 रन की पारी की बदौलत आंध्रप्रदेश के खिलाफ पहली पारी मेेंं 446 रन बनाए थे। इसके बाद मेजबान गेंदबाजों ने आंध्रप्रदेश की पहली पारी को 191 रन पर समेट अपनी टीम को 255 रन की बड़ी बढ़त दिला दी थी और आंध्रप्रदेश को फॉलाओन खेलने पर मजबूर किया। हालांकि, आंध्रप्रदेश ने दूसरी पारी में माहीप कुमार के 119 रन व यारा संदीप के 86 रन की पारियों की बदौलत चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 382 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया।
भिलाई स्थित बीएसपी मैदान में खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़़ ने संजीत देसाई के 166 रन की पारी की बदौलत आंध्रप्रदेश के खिलाफ पहली पारी मेेंं 446 रन बनाए थे। इसके बाद मेजबान गेंदबाजों ने आंध्रप्रदेश की पहली पारी को 191 रन पर समेट अपनी टीम को 255 रन की बड़ी बढ़त दिला दी थी और आंध्रप्रदेश को फॉलाओन खेलने पर मजबूर किया। हालांकि, आंध्रप्रदेश ने दूसरी पारी में माहीप कुमार के 119 रन व यारा संदीप के 86 रन की पारियों की बदौलत चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 382 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया।