क्रिकेट

IND vs SA: शतक जमाने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

नई गेंद से खेलने का अनुभव काम आया- रोहित शर्मा

Oct 03, 2019 / 09:06 am

Manoj Sharma Sports

विशाखापट्टनम। दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में एक भारत के रोहित शर्मा ने आखिरकार अपने डर के ऊपर जीत दर्ज कर ही ली। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले ही दिन शतक जड़कर अपनी तैयारी और इरादे दर्शा दिए।

हालांकि बारिश में रंग में भंग डाल दिया जिससे मैच को निर्धारित समय से पहले ही खत्म करना पड़ा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 202 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे।

दिन का खेल खत्म होने पर संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे रोहित ने कई अहम बातों पर प्रकाश डाला। रोहित ने कहा कि उन्हें पता था कि उनकी आलोचना हो रही है लेकिन इन सब बातों को भूलकर मैंने केवल आज के मैच पर ही पूरा फोकस किया। दबाव से ध्यान हटाकर पूरा ध्यान केवल सामान्य खेल खेलने पर ही लगाया।

रोहित ने कहा कि इससे पहले में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करता था वो भी एक अलग अनुभव था। मुझे नई गेंद से खेलने का काफी अनुभव है और यही अनुभव इस मैच में भी मेरे काम आया। मुझे पता था कि अफ्रीकी गेंदबाज किस तरह की गेंदबाजी करने वाले हैं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा लंबे अरसे से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन अभी तक वे टेस्ट टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके हैं। लगातार आलोचना के बाद अब रोहित को बतौर ओपनर टेस्ट टीम में शामिल किया गया। रोहित ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाते हुए बतौर ओपनर अपने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: शतक जमाने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.