पहली बार न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 1996 मे हुआ –
पहली बार यह कारनामा न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एक वनडे मैच का हुआ। इस मैच में पूरी की पूरी न्यूजीलैंड टीम को ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। गौरतलब है कि इस मैच में न्यूजीलैंड को 4 रनों से जीत मिली थी, 3 अप्रैल 1996 को जार्जटाउन में खेले गए, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 49.1 ओवर में 154 रन ही बना पाई और न्यूजीलैंड 4 रन से मैच जीतने में कामयाब रहा। 90 के दशक में न्यूजीलैंड का मैच जीतना काफी बड़ा कारनामा समझाता था और इस जीत में न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों ने बराबर का योगदान दिया। यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी के बजाय पूरी टीम को ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया हो।
क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में पाकिस्तान टीम को शानदार प्रदर्शन करने के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। 1996 में ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने यह मैच 8 विकेट खोकर 50वें ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही है, लेकिन 200 रनों तक पहुंचते हुए पाकिस्तान के 6 विकेट गिर गए थे। लेकिन अंत में पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज राशिद लतीफ ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को मैच जिताया था। इस मैच में पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उनकी पूरी टीम को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।