scriptक्रिकेट इतिहास में जब एक खिलाड़ी को नही बल्कि पूरी टीम को मिला था ‘मैन ऑफ द मैच’ | Cricket History when the entire team received man of the match award | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट इतिहास में जब एक खिलाड़ी को नही बल्कि पूरी टीम को मिला था ‘मैन ऑफ द मैच’

क्रिकेट मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट इतिहास में यह अवार्ड एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी की पूरी टीम को ही ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड मिल चुका है

Jun 04, 2022 / 04:09 pm

Mohit Kumar

When Newzealand Cricket team won Man of the Match Aword
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक क्रिकेट मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) के खिताब से नवाजा जाता है। मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को तब दिया जाता है, जब गेंदबाजी या बल्लेबाजी या तो दोनों में ही शानदार प्रदर्शन कर, टीम को जीत दिलाने में मदद करता है। लेकिन क्रिकेट इतिहास में ऐसे भी मौके आए है जब यह अवार्ड एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी की पूरी टीम को ही दे दिया गया। तो कौन है यह टीम जिनको मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
ये भी पढ़ें – 29 साल पहले, आज ही के दिन Shane Warne ने फेंकी थी ‘Ball of The Century’ देखें शानदार वीडियो

पहली बार न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 1996 मे हुआ –

पहली बार यह कारनामा न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एक वनडे मैच का हुआ। इस मैच में पूरी की पूरी न्यूजीलैंड टीम को ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। गौरतलब है कि इस मैच में न्यूजीलैंड को 4 रनों से जीत मिली थी, 3 अप्रैल 1996 को जार्जटाउन में खेले गए, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 49.1 ओवर में 154 रन ही बना पाई और न्यूजीलैंड 4 रन से मैच जीतने में कामयाब रहा। 90 के दशक में न्यूजीलैंड का मैच जीतना काफी बड़ा कारनामा समझाता था और इस जीत में न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों ने बराबर का योगदान दिया। यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी के बजाय पूरी टीम को ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया हो।
346.jpg
2) जब पूरी पाकिस्तान टीम को मिला ‘Man of the Match’ –

क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में पाकिस्तान टीम को शानदार प्रदर्शन करने के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। 1996 में ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने यह मैच 8 विकेट खोकर 50वें ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही है, लेकिन 200 रनों तक पहुंचते हुए पाकिस्तान के 6 विकेट गिर गए थे। लेकिन अंत में पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज राशिद लतीफ ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को मैच जिताया था। इस मैच में पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उनकी पूरी टीम को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
343.jpg
IMAGE CREDIT: Instagram – Lores of Cricket

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट इतिहास में जब एक खिलाड़ी को नही बल्कि पूरी टीम को मिला था ‘मैन ऑफ द मैच’

ट्रेंडिंग वीडियो