scriptरोहित शर्मा नहीं दिखा सके अपना जादू, बारिश के कारण रद्द हुआ पहले दिन का खेल | Cricket: BPXI vs SA first day's game canceled due to rain, Rohit Sharm | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा नहीं दिखा सके अपना जादू, बारिश के कारण रद्द हुआ पहले दिन का खेल

टी-20 में बराबरी पर रहने के बाद टेस्ट में भारत को चुनौती देना चाहेंगे अफ्रीकी

Sep 28, 2019 / 05:12 pm

Manoj Sharma Sports

Rohit Sharma

विजयनगरम (आंध्र प्रदेश)। साउथ अफ्रीका और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच गुरुवार से होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण संभव नहीं हो पाया। लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को टॉस भी नहीं हो पाया।

इस मैच में रोहित शर्मा को पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। यह अभ्यास मैच रोहित को अपने आप को तैयार करने का मौका देगा। रोहित इस मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कप्तानी कर रहे हैं। उनके अलावा करुण नायर को भी इसमें जगह मिली है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहा था। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था वहीं दूसरा मैच भारतीय टीम ने जीता था। तीसरा मैच मैच जीत मेहमान टीम ने सीरीज बराबरी पर खत्म की थी।

दोनों टीमें अब अभ्यास मैच के बाद दो अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में और दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा नहीं दिखा सके अपना जादू, बारिश के कारण रद्द हुआ पहले दिन का खेल

ट्रेंडिंग वीडियो