14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया खिलाड़ियों सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट का ऐलान, सैम कोंस्टास समेत इन दो नए चेहरों को पहली बार मिली जगह

Cricket Australia Announced Central Contracts: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सत्र 2025-26 के लिए खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट की घोषणा कर दी है। इसमें पहली बार सैम कोंस्टास और मैथ्यू कुन्हेमैन को जगह मिली है तो वहीं टॉड मर्फी, सीन एबॉट और आरोन हार्डी को बाहर कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 01, 2025

Cricket Australia Announced Central Contracts: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सत्र 2025-26 के लिए अपने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट की सूची का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में अधिकांश वरिष्ठ खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है और दो नए चेहरों को शामिल किया गया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में यादगार शुरुआत करने वाले सैम कोंस्टास को अपना पहला अनुबंध मिला है। कोंस्टास के साथ-साथ स्पिनर मैथ्यू कुन्हेमैन को भी पहली बार सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट से जोड़ा गया है। श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस स्पिनर को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था। हाल ही में उन्हें पुनर्मूल्यांकन परीक्षण पास करने के बाद गेंदबाजी करने की अनुमति मिली है।

टॉड मर्फी, सीन एबॉट और आरोन हार्डी बाहर

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि सैम कोंस्‍टास में हम एक ऐसे युवा खिलाड़ी की संभावना देखते हैं, जो प्रथम श्रेणी स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास करना जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि  23 खिलाड़ियों को अनुबंध की पेशकश की गई थी। इस बीच टॉड मर्फी, सीन एबॉट और आरोन हार्डी को हटा दिया गया।

खराब प्रदर्शन के बावजूद इन दो को मिली जगह

वहीं, मैट शॉर्ट और मिशेल मार्श को भी पिछले साल खराब प्रदर्शन के बावजूद अनुबंध सौंप दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब जून में लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी।

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस की पहली जीत पर फूले नहीं समाए कप्तान हार्दिक पंड्या, अश्विनी कुमार को लेकर कही बड़ी बात

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025/26 के लिए अनुबंधों की घोषणा की

पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुन्हेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, एडम ज़म्पा।