और सामान भी करेंगे नीलाम
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने यह निर्णय लिया है कि वे बल्ले के अलावा भी कई और सामान की नीलामी करेंगे। इसमें गुजरात लायन्स के खिलाफ खेले गए उस मैच में इस्तेमाल किए गए ग्लव्स और टी-शर्ट भी शामिल है। बता दें कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की शतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 248 रन बनाए थे। इसके बाद गुजरात लायन्स को 104 रन पर आउट कर 144 रन से जीत हासिल की थी।
इंस्टाग्राम चैट पर दी जानकारी
एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम चैट में विराट कोहली से बातचीत के दरमियान यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हमने एक साथ कुछ अच्छी पारियां खेली है। इसी बातचीत के दरमियान गुजरात लायन्स के खिलाफ 2016 इस मैच को डिविलियर्स ने याद किया। डिविलियर्स ने कहा कि इस मैच में उन्होंने 129 रन बनाए थे और आपने 100 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। डिविलियर्स ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में ऐसा शायद ही देखा जाता है कि जब एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो। यह मैच उनके लिए यादगार मैचों में से एक है।
डिविलियर्स बोले, मदद करने के तरीके बारे में सोच रहे थे
डिविलियर्स ने कहा कि वह सोच रहे थे कि कोरोना के खिलाफ जंग में हम कैसे मदद कर सकते हैं। तब उनके दिमाग में इस मैच की याद आई। डिविलियर्स ने कहा कि इसीलिए आपसे (विराट) उस मैच में इस्तेमाल किए गए बल्ला लाने को कहा। डिविलियर्स ने बताया कि उनके पास अब भी वह शर्ट है। डिविलियर्स ने कहा कि वह अपना बल्ला, शर्ट, दस्ताने के साथ आपके बल्ले एवं दस्तानों की नीलामी करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी बदौलत वह बड़ी रकम जुटा सकते हैं।
कोहली बोले, शानदार विचार
डिविलियर्स ने कहा कि हम इसकी ऑनलाइन नीलामी के जरिये दोनों देशों के जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम करने में मदद कर सकते हैं। डिविलियर्स की बात से सहमति जताते हुए उस मैच में 109 रन बनाने वाले विराट ने कहा कि यह शानदार विचार है। विराट ने इसके लिए डिविलियर्स का आभार जताया कि वह भारत के लोगों की भी मदद करना चाहते हैं, जहां बड़ी संख्या में आपके प्रशंसक है। कोहली बोले, यह बेहद विशेष होगा। डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह फिर किसी एक सत्र में इतने रन बना सकते हैं। इस कारण उन्होंने उस साल के अधिकतर चीजों को संभाल रखा है। डिविलियर्स बोले, इस परोपकार के लिए वह कुछ भी देने को तैयार हैं।