नेताओं के बाद अब नया खतरा
कनिका कपूर ने अपनी गैरजिम्मेदारना हरकत की वजह से कई दिग्गज भारतीय नेताओं को खतरे में डाल दिया था। लेकिन अब यह संकट दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम पर भी मंडराने लगी है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कनिका कपूर का फिलहाल इलाज चल रहा है, लेकिन समय गुजरने के साथ-साथ यह पता चल रहा है कि उनकी बीमारी का पता चलने से पहले कई दिग्गज हस्तियां उनके संपर्क में आई थीं। ताजा मामले में पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भी उनके संपर्क में आई थी।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज खेलने आई थी, लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस के कारण उस सीरीज कोक रद्द कर दिया गया और प्रोटियाज को बिना कोई मैच खेले ही वापस अपने देश लौटना पड़ा। हालांकि पहले वनडे में दोनों टीमें धर्मशाला में आमने-सामने हुई थीं, लेकिन यह मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द हो गया था।
लखनऊ में उसी होटल में रुकी थीं कनिका
मीडिया खबर के अनुसार, लखनऊ में जब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम जिस पंच सितारा होटल में रुकी थी, उसी दौरान उस होटल में कनिका कपूर भी थीं। इसका पता अब चला है। बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने फिलहाल एक हजार से ज्यादा स्थानीय प्रशासकों की सौ से भी ज्यादा टीमों को यह जिम्मा सौंपा है कि शहर में 11 मार्च से अपने प्रवास के दौरान कनिका कपूर का किन-किन लोगों से संपर्क हुआ था।
होटल में कई मेहमानों से भी मुलाकात की थी
बता दें कि कनिका ने होटल के बुफे सिस्टम में खाना खाने के अलावा लॉबी में कई मेहमानों से भी मुलाकात की थी। यह भी चर्चा है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों ने भी बुफे सिस्टम से ही भोजन किया था। बता दें कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को स्वदेश वापसी के बाद 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। इस समय सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन में चल रहे हैं।