scriptIND vs SA: कोच राहुल द्रविड़ ने खोला नाम, बताया कौन करेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट में विकेटकीपिंग | coach rahul dravid says kl rahul play india vs south africa 1st test as a wicketkeeper | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA: कोच राहुल द्रविड़ ने खोला नाम, बताया कौन करेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट में विकेटकीपिंग

IND vs SA 1st Test : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले विकेटकीपर कौन होगा? ये सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है। ईशान किशन के निजी कारणों के चलते सीरीज से हटने के बाद अब केएस भरत या केएल राहुल को ये जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है।

Dec 25, 2023 / 10:00 am

lokesh verma

rahul_dravid.jpg
IND vs SA 1st Test : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले विकेटकीपर कौन होगा? ये सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है। ईशान किशन के निजी कारणों के चलते सीरीज से हटने के बाद अब केएस भरत या केएल राहुल को ये जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा है कि सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल विकेटकीपर हो सकते हैं। यह एक रोमांचक चुनौती है और निश्चित रूप से उनके लिए कुछ अलग करने का अवसर है।

राहुल द्रविड़ ने प्री सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जाहिर तौर पर ईशान किशन के उपलब्ध नहीं होने के कारण हमारे पास कुछ कीपर हैं, जिन्हें हम चुन सकते हैं। राहुल निश्चित रूप से उनमें से एक हैं। उनके साथ इसको लेकर काफी चर्चा हुई है और वह बहुत आश्वस्त हैं। वह इसे आगे बढ़ाने के लिए बहुत उत्सुक भी हैं।

राहुल सेंचुरियन में कर सकते हैं कीपिंग

द्रविड़ ने कहा कि यदि राहुल वास्तव में पहले टेस्ट के लिए दस्ताने पहनते हैं तो यह दूसरी बार होगा जब वह प्रथम श्रेणी मैच में विकेटकीपर होंगे। भारत के पास केएस भरत के रूप में एक विकेटकीपर-बल्लेबाज भी है, जिसने इस साल पांच टेस्ट खेले, लेकिन द्रविड़ के शब्दों के अनुसार, राहुल सेंचुरियन में कीपिंग ग्लव्स पहन सकते हैं।

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम में कीरोन पोलार्ड की एंट्री



‘दिनभर बल्‍लेबाजी के साथ कीपिंग करना कठिन’

द्रविड़ ने आगे कहा कि हम समझते हैं कि यह संभवतः ऐसा कुछ नहीं है, जो उसने अक्सर किया है। वह 50 ओवर के क्रिकेट में नियमित रूप से ऐसा कर रहे हैं। इसलिए 50 ओवर खेलना और फिर पूरे दिन बल्लेबाजी करना निश्चित रूप से कठिन है। यह आपके शरीर से बहुत कुछ छीन सकता है।

यह भी पढ़ें

कोहली साउथ अफ्रीका में बना सकते हैं एक नायाब रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: कोच राहुल द्रविड़ ने खोला नाम, बताया कौन करेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट में विकेटकीपिंग

ट्रेंडिंग वीडियो