scriptसीओए के पत्र का जवाब क्यों नहीं दे रहे डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा? | COA wrote letter to DDCA President on 20 September, yet to reply | Patrika News
क्रिकेट

सीओए के पत्र का जवाब क्यों नहीं दे रहे डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा?

सीओए ने 20 सितंबर को लिखा था डीडीसीए अध्यक्ष को पत्र, अभी तक नहीं दिया जवाब

Sep 28, 2019 / 05:09 pm

Manoj Sharma Sports

vinod_rai_vs_rajat_sharma.jpg

नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति ( सीओए ) ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ( डीडीसीए ) के अध्यक्ष रजत शर्मा से डीडीसीए के निदेशकों द्वारा की गई शिकायतों का जवाब मांगा है। डीडीसीए के निदेशकों ने समिति से संघ के कामकाज को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि सीओए ने डीडीसीए के निदेशकों और सदस्यों से मिली शिकायतों के बाद शर्मा को पत्र लिखा था लेकिन उसका जवाब अभी तक नहीं आया है।

अधिकारी ने कहा, “सीओए ने शर्मा को एक पत्र लिखा है जिसमें डीडीसीए के निदेशकों और सदस्यों द्वारा दाखिल की गई शिकायतों को लेकर पूछा गया है। उनसे कामकाज को लेकर चल रही स्थिति के बारे में पूछा गया है। किसी भी राज्य संघ में अगर कोई समस्या होती है तो सीओए उस संबंध में पत्र लिखती है तो संघ उसका जवाब देती है, लेकिन डीडीसीए ने इसका जवाब नहीं दिया है जबकि उनको मेल 20 सिंतबर को भेजा गया था।”

डीडीसीए के निदेशक संजय भारद्वाज ने सीओए को नौ सिंतबर को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि समिति डीडीसीए को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज कर सविंधान बनाने देने की इजाजत देकर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खामी बीसीसीआई में डीडीसीए का प्रतिनिधि नियुक्त करने को लेकर है।

उन्होंने लिखा, “बीसीसीआई में डीडीसीए के प्रतिनिधि का नाम संघ की आम बैठक में पारित होता है, लेकिन इसे शीर्ष परिषद ने मंजूरी दी जिसके पास इसके अधिकार नहीं हैं।”

उन्होंने शीर्ष परिषद में पूर्व खिलाड़ी की गैर मौजूदगी पर सवाल भी उठाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / सीओए के पत्र का जवाब क्यों नहीं दे रहे डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा?

ट्रेंडिंग वीडियो