scriptENG vs SL: टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुआ कुछ ऐसा, तेज गेंदबाज अचानक बन गया ऑफ स्पिनर, खिलाड़ी-कोच सब हैरान | Chris Woakes Become Spinner Between His Over Bowled 4 Spin Balls Eng Vs SL 3rd Test 2024 | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs SL: टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुआ कुछ ऐसा, तेज गेंदबाज अचानक बन गया ऑफ स्पिनर, खिलाड़ी-कोच सब हैरान

ओवल में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण वोक्स ने स्पिन डाली। वोक्स को स्पिनर की तरह गेंदबाजी करता देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट खुद को रोक नहीं सके और हंसते हुए नजर आए।

नई दिल्लीSep 08, 2024 / 02:24 pm

Siddharth Rai

England vs SriLanka Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में एक अजीबो-गरीब नज़ारा देखें को मिला। इस मैच में इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज क्रिस वोक्स तेज गेंदबाजी की जगह स्पिन फेंकते हुए नज़र आए।
दरअसल शनिवार को ओवल में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण वोक्स ने स्पिन डाली। वोक्स को स्पिनर की तरह गेंदबाजी करता देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट खुद को रोक नहीं सके और हंसते हुए नजर आए। पारी के सातवें ओवर में वोक्स ने दो गेंदें तेज गति से डालीं, लेकिन उसके बाद अंपायरों ने सूचित किया कि तेज गेंदबाजी करने के लिए रोशनी पर्याप्त नहीं है। ऐसे में क्रिस वोक्स ने उस ओवर में बाकी की चार गेंदें स्पिन डालीं। हालांकि रोशनी में सुधार होने पर वोक्स ने फिर से तेज गेंदबाजी शुरू कर दी और फिर उन्होंने कुसल मेंडिस को चलता किया।
मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप के शतक की बदौलत पहली पारी में 325 रन बनाए हैं। इसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक पांच विकेट गंवा दिए हैं। पोप ने 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा ओपनर बेन डकेट ने भी 86 रन की शानदार पारी खेली। डकेट ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि इन दोनों के अलावा किसी और बल्लेबाज ने खास प्रभावित नहीं किया।
श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 3 विकेट मिलन रत्नायके ने लिए। इसके अलावा विष्वा फर्नानंडो, लहिरू कुमारा और धनंज्य डि सिल्वा ने भी 2-2 विकेट लिए जबकि 1 सफलता असिथा फर्नांडो को भी मिली। श्रीलंका का स्कोर इस वक्त 5 विकेट पर 185 रन है। वह 140 रन से पीछे चल रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs SL: टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुआ कुछ ऐसा, तेज गेंदबाज अचानक बन गया ऑफ स्पिनर, खिलाड़ी-कोच सब हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो