पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले ने किया महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन भारत के खिलाफ सीरीज में किया अच्छा प्रदर्शन विश्व कप के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में आंद्रे रसेल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जिसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज में रसेल ने वापसी की। इस सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। रसेल ने इस मैच में खेल के हर विभाग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने एक विकेट लिया, एक खिलाड़ी को रनआउट किया, एक कैच पकड़ा। लेकिन उनके इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद विंडीज इस मैच के साथ सीरीज भी हार गया।
वेस्टइंडीज टूर से हटा धोनी का नाम, अगले 2 महीने रहेंगे पैरामिलिट्री रैजिमेंट के साथ रसेल के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के चौथे मैच में रसेल ने गेंद और बल्ले से एक बार फिर कमाल किया। इस बार वेस्टइंडीज को जीत मिली। सीरीज के पांचवें मैच में भी उन्होंने चार विकेट लिए और मैच ऑफ द मैच बने। गेंद और बल्ले से किए अच्छे प्रदर्शन के कारण विवियन रिचर्ड्स से उनके तुलना की गई। लेकिन विंडीज के और खिलाड़ियों की तरह ही उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है।
टेस्ट मैचों में रिकार्ड मैच -1 रन – 2 शतक -0 अर्धशतक – 0 विकेट – 1 एकदिवसीय मैचों में रिकार्ड मैच – 56 रन – 1034
शतक – 0 अर्धशतक – 04 विकेट – 70 बेस्ट बॉलिंग – 4/35 टी-20 मैचों में रिकार्ड मैच – 47 रन – 465 शतक – 0 अर्धशतक – 0
विकेट – 25 बेस्ट बॉलिंग – 2/10 IPL में रिकार्ड मैच – 64 रन – 1400 शतक – 0 अर्धशतक – 8 विकेट – 55 बेस्ट बॉलिंग – 4/20