scriptयूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भारत के खिलाफ ठोकेंगे तिहरा शतक, लारा को भी छोड़ देंगे पीछे! | Chris Gayle to play 300th ODI against Team India | Patrika News
क्रिकेट

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भारत के खिलाफ ठोकेंगे तिहरा शतक, लारा को भी छोड़ देंगे पीछे!

वेस्टइंडीज ( West indies ) के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ( Chris Gayle ) भारत के खिलाफ आज अपना 300 वां एकदिवसीय मैच खेलेंगे।
 

Aug 11, 2019 / 06:15 pm

Kapil Tiwari

Chris Gayle
नई दिल्ली। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल ( Chris Gayle ) भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में तिहरा शतक लगा सकते है। क्रिस गेल भारत के खिलाफ इस मैच के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 300 मैच पूरे कर लेंगे। विंडीज का ये तूफानी बल्लेबाज भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेला था। इस दौरान क्रिस गेल ग्लोबल T20 लीग कनाडा ( global t20 league canada ) में खेल रहे थे। जहां पर एक मैच में उन्होंने 100 रन से ज्यादा रन की आतिशी पारी खेली थी।
IND vs WI: दूसरे वनडे मैच से पहले मौसम विभाग की बारिश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बनने का मौका

कई मौके पर वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे क्रिस गेल इस मैच के बाद 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के खिलाफ इस मैच में सिर्फ 9 रन बनाकर क्रिस गेल एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का ब्रायन लारा ( Brian Lara ) का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने एकदिवसीय मैचों में 10405 रन बनाए थे। 299 एकदिवसीय मैचों में क्रिस गेल 10397 रन बना चुके है। जिसमें उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे आज, विराट कोहली कर सकते हैं दो बड़े बदलाव

शतकों में डिविलियर्स से आगे निकलने का मौका

भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के दूसरे मैच में क्रिस गेल अगर शतक बना देते है तो वो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ( ab de villiers ) को शतकों के मामले में पीछे छोड़ देंगे। भारत के खिलाफ पिछले मैच में क्रिस गेल 31 गेंदों में सिर्फ चार बना पाए थे। गेल की ये पारी उनके वनडे करियर की सबसे धीमी पारी कही जा रही है।

Hindi News / Sports / Cricket News / यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भारत के खिलाफ ठोकेंगे तिहरा शतक, लारा को भी छोड़ देंगे पीछे!

ट्रेंडिंग वीडियो