गेल इस मैच में भले ही कुछ खास नहीं कर सके हों लेकिन उन्होंने एक अहम उपलब्धि जरूर अपने नाम कर ली। गेल वेस्ट इंडीज की ओर से वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
गेल ने वर्ल्ड कप मैचों में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। गेल से पहले वेस्ट इंडीज के सिर्फ खिलाड़ी दो खिलाड़ी ही ये कारनामा कर सके हैं। एक थे महान विवियन रिचर्ड्स और दूसरे ब्रायन लारा।
लारा ने वर्ल्ड कप मैचों में विंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 1225 रन मारे हैं। वहीं रिचर्ड्स वर्ल्ड कप में कुल 1013 रन बनाने में कामयाब रहे। गेल इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं। गेल के बाद चौथे नंबर पर शिव नारायण चंद्रपाल का नाम है जिन्होंने वर्ल्ड कप मैचों में कुल 970 रन मारे हैं।
वेस्ट इंडीज की ओर से वर्ल्ड कप मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़