क्रिस गेल और मशरफे मुर्तजा हैं वो खिलाड़ी
वो दो खिलाड़ी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा हैं। क्रिस गेल और मुर्तजा इस वर्ल्ड कप में सबसे पुराने खिलाड़ी हैं, जो 2003 विश्व कप में भी खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि बीच-बीच में इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर भी किया गया। ये भी तय है कि इन दोनों खिलाड़ियों का ये आखिरी वर्ल्ड कप है।
मुर्तजा और गेल का होगा आखिरी वर्ल्ड कप!
क्रिस गेल तो ये ऐलान कर चुके हैं कि वो वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे। वहीं बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा भी इस विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दें। ऐसे में ये दोनों सीनियर खिलाड़ी इस विश्व कप में अपनी छाप छोड़ने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेंगे। ये दो खिलाड़ी इस बार भी अपनी टीमों के लिए विश्व कप जीतने के इरादे से खेलेंगे।
2003 में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने प्रदर्शन से किया था निराश
आपको बता दें कि 2003 में खेले गए विश्व कप में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और दोनों ही टीमें सुपर-6 स्टेज में पहुंचने से चूक गई थी। उस समय ये दोनों खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों का हिस्सा थे। हालांकि, उसके बाद से ही वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमों में काफी बदलाव देखने को मिला है। दोनों ही टीमों में कई युवा खिलाड़ी शामिल हुए हैं।