दरअसल, क्रिस गेल के दिल में छेद के साथ पैदा हुए थे। जब वह थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने इसकी सर्जरी कराई। जिसे उन्होंने जीवन बदलने वाला अनुभव बताया। उसके बाद बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपनी ज़िंदगी का भरपूर आनंद लिया। वैसे तो गेल को उनके छक्के मारने की क्षमता के लिए जाना जाता है, लेकिन बर्थडे बॉय के कुछ ऐसे आंकड़े भी हैं, जिनके बारे में अपेक्षाकृत कम चर्चा होती है।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा वनडे
गेल ने 301 वनडे मैच खेले हैं, जो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज द्वारा सबसे ज़्यादा हैं। इस सूची में दूसरा नाम दिग्गज ब्रायन लारा का है, जिन्होंने 299 वनडे मैच खेले। इसमें वे मैच भी शामिल हैं, जिनमें उन्होंने आईसीसी का प्रतिनिधित्व किया है।250 से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट
जब गेल के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले उनके दिमाग में उनकी बल्लेबाज़ी और छक्के मारने की क्षमता आती है, लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ के नाम 250 से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी हैं। दाएं हाथ से ऑफ़ब्रेक गेंदबाज़ी करने वाले इस शक्तिशाली स्ट्राइकर ने वनडे में 167 विकेट, टेस्ट में 73 विकेट और T20I में 20 विकेट लिए हैं। यह भी पढ़ें