क्रिकेट

शिखर धवन के बाद अब ये तीन खिलाड़ी भी जल्द लेंगे संन्यास, 100 टेस्ट खेलने वाले ये दो दिग्गज शामिल

भारतीय टेस्ट टीम के कभी अहम सदस्य रहने वाले ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजरा को अब टीम में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में शिखर धवन की तरह ये दिग्गज खिलाड़ी भी अब संन्यास ले सकते हैं।

नई दिल्लीAug 25, 2024 / 02:16 pm

Siddharth Rai

भारतीय खब्बू सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और अब वापसी की भी कोई उम्मीद नहीं थी। धवन के रिटायरमेंट के बाद अब कुछ और भारतीय क्रिकेटर आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इन में से दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। इन खिलाड़ियों को काफी समय से मौके नहीं मिले हैं। तो आइए एक नज़र डालते हैं इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों पर –
ऋद्धिमान साहा
महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ऋद्धिमान साहा को बतौर विकेटकीपर काफी मौके मिले थे। टेस्ट क्रिकेट में साहा एक समय दुनिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर में से एक थे। लेकिन बीच में वे लंबे समय के लिए चोटिल हो गए और उस दौरान ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर ली। साहा ने आखिरी बार साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था। 40 टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके साहा 39 साल के हो चुके हैं। केएस भरत, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के रहते साहा के लिए टीम में वापसी के दरवाजे पूरी तरह बंद हो गए हैं।
ईशांत शर्मा
एक समय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य हुआ करते थे, लेकिन अब उनका करियर एक तरह से समाप्त हो चुका है। ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं। ईशांत ने टेस्ट में 311, वनडे इंटरनेशनल में 115 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 8 विकेट चटकाए हैं। नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 35 साल के ईशांत शर्मा की शायद ही वापसी हो क्योंकि भारतीय टीम अब युवा तेज गेंदबाजों को मौके दे रही है।
चेतेश्वर पुजारा –
एक समय भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले एक साल से टीम से बहार हैं। पुजारा ने आखिरी मुक़ाबले 7 जून 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेला था। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फ़ाइनल मुक़ाबला था। इसके बाद से वे टीम में वापस आने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। पुजारा की 36 साल के हो चुके हैं। ऐसे में वे जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। पुजारा ने अब तक भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / शिखर धवन के बाद अब ये तीन खिलाड़ी भी जल्द लेंगे संन्यास, 100 टेस्ट खेलने वाले ये दो दिग्गज शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.