क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छिनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी या नहीं? PCB के अधिकारी ने दे दिया जवाब

Champions Trophy 2025: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्टेडियम की हालातों की वीडियो ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद PCB को आधिकारीक बयान जारी करना पड़ा।

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 06:37 pm

Vivek Kumar Singh

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्टेडियमों को फिर से तैयार करने में हो रही देरी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को एक बयान जारी किया। दरअसल सोशल मीडिया पर स्टेडियम के हालातों की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जहां अभी कंस्ट्रक्शन का काम ही चल रहा है। ऐसे में ये कहा जाने लगा कि पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। जिसके बाद पीसीबी को स्टेडियम के कार्यों को लेकर आधिकारिक बयान जारी करना पड़ा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि तैयारियां जोरों पर हैं और स्टेडियम से संबंधित सभी काम फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरे हो जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मुकाबले होंगे और इसका समापन 9 मार्च को होगा। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और कराची का नेशनल स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी करने वाले हैं। हालांकि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। पिछले साल अगस्त में शुरू हुए और 31 दिसंबर तक पूरा होने वाले आयोजन स्थलों पर फिर से तैयार करने का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईसीसी तीन स्टेडियमों का निरीक्षण करने के लिए एक टीम पाकिस्तान भेजेगा। अगर 12 फरवरी को वेन्यू तैयार नहीं होते हैं, तो पूरा टूर्नामेंट यूएई में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

‘अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं’

पीसीबी अधिकारी ने कहा, “स्टेडियमों से संबंधित सभी काम फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरे हो जाएंगे। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की सफलतापूर्वक मेजबानी करेगा। किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुछ लोग हैं जो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जानते हैं कि वे कौन हैं और वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।”
हालांकि, पीसीबी ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की भागीदारी वाली वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला को मुल्तान से कराची और लाहौर स्थानांतरित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में तैयारियों के अग्रिम चरण के कारण उठाया गया है। ये स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के 12 ग्रुप चरण के मैचों में से छह की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, जब उसने वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।
ये भी पढ़ें: संन्यास के बाद भावुक हुए गप्टिल खेलना चाहते थे और क्रिकेट, कहा – अचानक सब कैसे खत्म हो गया…

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छिनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी या नहीं? PCB के अधिकारी ने दे दिया जवाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.