पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1998 में हुआ था और 9 टीमों ने हिस्सा लिया था। दो साल बाद यह टूर्नामेंट फिर से खेला गया और इस बार केन्या में इसे आयोजित किया गया। साल 2002 और 2004 में 12-12 टीमों ने हिस्सा लिया और 15-15 मैच खेले गए। 2006 में भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट को होस्ट किया और इस साल 10 टीमों ने भाग लिया। 2009 में साउथ अफ्रीक ने होस्ट किया और नियम भी बदल गए। 2009 से अब तक जो भी चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट खेले गए, 8 टीमों ने ही भाग लिया।
इन 8 टीमों का फैसला, उस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले गए वर्ल्डकप में टीमों के प्रदर्शन के आधार पर होता है। यह वजह है कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें 2025 वाले आईसीसी इवेंट में भाग नहीं ले पाएंगी। आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 में वेस्टइंडीज 9वें और श्रीलंका 10वें स्थान पर रही थी। पाकिस्तान ने मेजबान होने के नाते क्वालीफिकेशन हासिल किया। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही थी तो ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था। अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें टॉप 8 में रही थीं।