मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अब तक भारतीय क्रिकेट टीम घोषित नहीं की गई है। 18 या 19 जनवरी तक भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। भारतीय टीम के चयन की चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा, इसको लेकर बहस शुरू हो गई है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग को लेकर अपनी पसंद बताई है।
यह भी पढ़ें
U-19 Women’s T20 World Cup 2025 का आगाज 18 जनवरी से, टूर्नामेंट के बारे में जानें सबकुछ
स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर से रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गाडयवाड़ में से एक खिलाड़ी को चुनने को कहा गया। गावस्कर ने मौजूदा स्थिति को चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल भरा बताया, हालाकि उन्होंने इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को चुना। उन्होंने कहा, जो गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अच्छी होती है, वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए लेग साइड में वाइड हो जाती है। इसका मतलब यह है कि एक अतिरिक्त रन और एक अतिरिक्त गेंद। बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन फर्क पैदा करती हैं। यहां तक की मध्यक्रम में भी ऋषभ पंत के साथ, ये सभी चीजें बड़ा अंतर पैदा करेंगी।
यह भी पढ़ें