क्रिकेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट, बताया इस दिन चुनी जाएगी टीम

Team India Squad Announcement: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बता दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब किया जाएगा।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 06:14 pm

Vivek Kumar Singh

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन पर पूरी दुनिया की नजर है। रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष रावीज शुक्ला ने इस पर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने साफ कर दिया कि आईसीसी इवेंट के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन किस दिन होगा। अब तक इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने ही अपने अपने दल का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और मेजबान पाकिस्तान को भी अपने स्क्वॉड का ऐलान करना है। 12 जनवरी तक सभी टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान करना था लेकिन BCCI के मोहलत मांगने के बाद अब सभी टीमें टीम अनाउंसमेंट में देरी कर सकती हैं।
हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बता दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब किया जाएगा। रविवार को राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2025 के शुरू होने की तारीख का भी ऐलान किया। साथ में यह भी बताया कि 19 तारीख तक टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा। आईपीएल के बारे में उन्होंने बताया कि 23 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। बता दें कि पहले 14 मार्च को आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन अब इसके लिए नई तारीख का ऐलान हो चुका है।
बता दें कि ग्रुप स्टेज के मुकाबलों से जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा जा सकता है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गए थे और दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। ऐसे में वह पूरी तरह फिट हो जाए, इसके लिए टीम मैनेजमेंट उन्हें ग्रुप स्टेज के मैचों से आराम दे सकती है। टीम इंडिया को ग्रुप A में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का सामना करना है। अगर भारतीय टीम ग्रुप में सभी मैचों के बाद टॉप 2 में रही तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे नहीं तो ग्रुप स्टेज से ही सफर समाप्त हो जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, संजू सैमसन/ ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल।
ये भी पढ़ें: टूट गया इन 5 खिलाड़ियों का सपना, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से कर दिए गए बाहर

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट, बताया इस दिन चुनी जाएगी टीम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.