scriptChampions Trophy 2025 को लेकर जारी विवाद में नया मोड़, बदल सकता है टूर्नामेंट का फॉर्मेट | champions trophy 2025 might change in format due to bcci and pcb dispute report | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 को लेकर जारी विवाद में नया मोड़, बदल सकता है टूर्नामेंट का फॉर्मेट

Champions Trophy 2025 को लेकर जारी विवाद के बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें बताया गया है कि हितधारकों के डर को देखते हुए टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदला जा सकता है।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 10:36 am

lokesh verma

Champions Trophy 2025 Format: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जारी विवाद खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीसीसीआई जहां पाकिस्‍तान में अपनी टीम भेजने से साफ इनकार कर चुका है तो वहीं पीसीबी भी शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट करने की मांग पर अड़ा हुआ है। इसी कारण आईसीसी 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं कर सका है। इन सबके बीच अब एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें बताया गया है कि हितधारकों के डर को देखते हुए टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदला जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में पहले से ही एक महीने की देरी

दरअसल, आईसीसी के टूर्नामेंट का शेड्यूल 100 दिन पहले घोषित किया जाता है, ताकि हितधारक अपनी तैयारी पूरी कर सकें। इस तरह 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल 12 नवंबर 2024 तक घोषित होना चाहिए था, लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के विवाद के चलते इसमें एक महीने की देरी हो चुकी है।

हितधारकों को सता रही चिंता

क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद अब तक नहीं सुलझ सका है। जैसा कि पहले से ही अनुमान था। हम अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अब करीब 70 दिन दूर हैं। ऐसे में हितधारकों को चिंता सता रही है कि अगर जल्द इस समस्‍या का हल नहीं निकला तो उन्‍हें नुकसान हो सकता है। ऐसे में वनडे फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में बदलने का फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: क्या बारिश से धुलेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट? पांचों दिन बारिश को लेकर बड़ा अपडेट

कोई आधिकारिक जानकारी नहीं

बता दें कि इसमें कुछ नया नहीं है, क्‍योंकि पहले भी यह कहा गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगामी संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद के चलते ऐसा अगले साल ही हो सकता है। हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। अब ये देखना होगा कि ये टूर्नामेंट कौन से फॉर्मेट में और कहां खेला जाएगा?

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 को लेकर जारी विवाद में नया मोड़, बदल सकता है टूर्नामेंट का फॉर्मेट

ट्रेंडिंग वीडियो