क्रिकेट

Champions Trophy से पहले गेंदबाजों के लिए काल बने Karun Nair, जड़ दिया लगातार चौथा शतक, संगकार-पीटरसन भी छूटे पीछे

Karun Nair 4th Hundred: विजय हजारे ट्रॉफी में इस समय किसी बल्लेबाज से गेंदबाज कांप रहे हैं तो वे है करुण नायर, जो पिछले 6 मैचों में 5 शतक जड़ चुके हैं।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 05:09 pm

Vivek Kumar Singh

Karun Nair 4th Hundred: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रविवार को करुण नायर ने एक और शतक जड़ दिया। इस सीजन यह उनका पिछले 6 मैचों में पांचवां शतक है तो लगातार चौथा सैकड़ा लगाया है। बड़ौदा के मोती बाग स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ दूसरे क्वार्टरफाइनल में विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली और 292 रन के लक्ष्य 44वें ओवर में हासिल कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 291 रन बनाए। 292 रन के लक्ष्य को विदर्भ की टीम ने ध्रुव शोरे और करुण नायर के शतकों की बदौलत 44वें ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

5 मैचों से नाबाद हैं करुण नायर

करुण नायर का फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों के लिए चिंता का सबब है। वह अब तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 बार ही आउट हुए हैं। जम्मू कश्मीर के खिलाफ 112 रन की पारी खेलने वाले नायर सिर्फ इसी मैच में आउट हुए थे, उसके बाद से वह अब तक नाबाद हैं। उन्होंने तमिलनाडू के खिलाफ नाबाद 111, चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44, उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 112 और अब राजस्थान के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में नाबाद 122 रन की पारी खेली दी है। वह पिछले 5 मैचों से नाबाद हैं।

VHT में करुण नायर की पिछली 6 पारियां

  • नाबाद 122 रन बनाम राजस्थान
  • नाबाद 112 रन बनाम उत्तर प्रदेश
  • नाबाद 44 रन बनाम छत्तीसगढ़
  • नाबाद 163 रन बनाम चंडीगढ़
  • नाबाद 111 रन बनाम तमिलनाडू
  • 112 रन बनाम जम्मू कश्मीर

लिस्ट A में लगातार शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

  • 5- एन जगदीशन (2022-23)
  • 4*- करुण नायर (2024-25)
  • 4- देवदत्त पडिक्कल (2020-21)
  • 4- कुमार संगकारा (2014-15)
  • 4- एल्विरो पीटरसन (2015-16)
करुण नायर ने राजस्थान के खिलाफ क्वार्टरफाइनल 2 में 77 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। वह लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार 4 शतक जड़ने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। नायर 82 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे भी 118 रन की पारी खेल नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। राजस्थान के लिए दीपक चाहर, खलील अहमद, मानव सुथर, दीपक हुड्डा और महिपाल लोमरोर जैसे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, जिनकी नायर और ध्रुव शोरे के सामने एक न चली। अब विदर्भ की टीम सेमीफाइनल में महाराष्ट्र का सामना करेगी, जो 16 जनवरी को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: टूट गया इन 5 खिलाड़ियों का सपना, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से कर दिए गए बाहर

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy से पहले गेंदबाजों के लिए काल बने Karun Nair, जड़ दिया लगातार चौथा शतक, संगकार-पीटरसन भी छूटे पीछे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.