क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुद के लिए खड्डा खोदने की तैयारी कर रहा BCCI? रोहित-विराट को आराम देने का क्या मतलब

Rohit-Virat in Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खेले जाने वाले वनडे सीरीज से रेस्ट देने की रिपोर्ट्स सामने आ रही है।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 07:00 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit-Virat in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारत के लिए यह पूरा टूर्नामेंट दुबई में खेला जाएगा। BCCI के विरोध के बाद आईसीसी को मेजबानी का हल निकालना पड़ा और भारत के मैचों को दुबई में शिफ्ट करना पड़ा। भारत के अलावा भाग लेने वाली सभी 7 टीमें पाकिस्तान में ही अपने सभी मुकाबले खेलेंगी। भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को सिर्फ एक ही वनडे सीरीज खेलनी है, जो इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन रिपोर्ट्स आ रही हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ जसप्रीत बुमराह को इस वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा। बुमराह को आराम दिए जाने का मतलब तो समझ आता है लेकिन रोहित और विराट कोहली को आराम क्यों?
दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब वह सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच ही खेलते हैं। दोनों इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित शर्मा अब तक खेले 3 टेस्ट में सिर्फ 31 रन बना पाए हैं तो कोहली का पहले टेस्ट में शतक के बाद बुरा हाल है। वह लगातार ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों को खेलने की कोशिश में आउट हो रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दोनों बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज में फॉर्म हासिल करने का शानदार मौका होगा।

श्रीलंका के खिलाफ दोनों का हाल

वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे इस साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था। तीनों मैचों में रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। दूसरी ओर विराट कोहली तो उस सीरीज में भी रन के लिए तरसते नजर आए थे। आलम ये हुआ कि भारतीय टीम वह सीरीज हार गई थी।
ऐसे में दोनों दिग्गजों के लिए यह सीरीज खेलना बेहतर होगा। अगर इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में रन बना लेते हैं तो उनका आत्मविश्वास भी लौट आएगा और चैंपियंस ट्रॉफी में बुंदल हौसलों के साथ उतर भी सकते हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम करेगा। दोनों खिलाड़ी इस स्तर पर हैं कि वह क्रिकेट खेलकर ही अपनी तकनीकि कमियों को दूर कर सकते हैं न कि रेस्ट कर के। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से रेस्ट देने से पहले चयनकर्ताओं को जरूर सोचना चाहिए।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के 2025 का पूरा शेड्यूल जारी, चैंपियंस ट्रॉफी-एशिया कप के अलावा इन टीमों से मुकाबला

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुद के लिए खड्डा खोदने की तैयारी कर रहा BCCI? रोहित-विराट को आराम देने का क्या मतलब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.