क्रिकेट

Champions Trophy 2025: भारत ने पाक का प्रस्ताव ठुकराया, आज BCCI और PCB के साथ बैठक में अंतिम निर्णय लेंगे नए ICC चेयरमैन जय शाह

Champions Trophy 2025 को लेकर PCB के शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को BCCI ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। भारतीय बोर्ड ने कहा कि हम लिखित में कोई गारंटी नहीं दे सकते हैं। अब सबकी नजरें आज नए आईसीसी चेयरमैन, पीसीबी और बीसीसीआई के बीच होने वाली बैठक पर टिकी हैं।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 08:05 am

lokesh verma

Champions Trophy 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के उस प्रस्ताव को पूरी तरह से ठुकरा दिया है, जिसमें उसने हाइब्रिड मॉडल के तहत तीन साल की लिखित गारंटी और आईसीसी के रेवेन्यू मॉडल में बदलाव की मांग की थी। पीसीबी ने कहा था कि वह अगले तीन साल भारत में होने वाले किसी आईसीसी टूर्नामेंट में शिरकत नहीं करेगा। उसके मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में आयोजित किए जाएं। इसके अलावा, आईसीसी से मिलने वाली सालाना राशि में भी बढ़ोतरी की जाए। अब सभी की नजरें आज गुरुवार 5 दिसंबर को नए आईसीसी चेयरमैन, पीसीबी और बीसीसीआई के बीच होने वाली बैठक पर टिकी हैं।

भारत में होने वाले टूर्नामेंट के मैच हाइब्रिड नहीं होंगे

भारत में 2025 में महिला वनडे विश्व कप और पुरुष एशिया कप जबकि 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। बीसीसीआई ने पीसीबी से साफ कह दिया कि हमारे यहां आयोजित होने वाले किसी टूर्नामेंट का कोई मैच देश से बाहर नहीं होगा। पीसीबी को आईसीसी से सालाना 5.75 फीसदी (292 करोड़ रुपए) मिलते हैं, जबकि भारत को 38.50 फीसदी (1956 करोड़ रुपए) मिलते हैं। पीसीबी इसे 10 से 13 फीसदी करना चाहता था, लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी ने इसमें बदलाव से इनकार कर दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी पर आज फैसला होने की संभावना

पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए गुरुवार 6 दिसंबर को आईसीसी की अहम बैठक होगी। यह बैठक आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह ने बुलाई है। इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी पर आखिरी फैसला होने की संभावना है। इस बैठक में पीसीबी और बीसीसीआई के अधिकारी भी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें

आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट का मजा

पीसीबी को आखिरी मौका

सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी बैठक में आखिरी बार पाकिस्तान से पूछेगा कि क्या वह हाइब्रिड मॉडल पर तैयार है या नहीं। यदि पाकिस्तान इससे इनकार करता है तो फिर वोटिंग के जरिए फैसला होगा और पाकिस्तान से मेजबानी छीनी भी जा सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: भारत ने पाक का प्रस्ताव ठुकराया, आज BCCI और PCB के साथ बैठक में अंतिम निर्णय लेंगे नए ICC चेयरमैन जय शाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.