क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से इस दिन भारत आएगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC ने किया टूर का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा. इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 04:46 pm

Siddharth Rai

Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने घोषणा की कि 2025 पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी टूर शनिवार को इस्लामाबाद से शुरू होगा। ट्रॉफी को शहर के प्रसिद्ध स्थलों जैसे दमन-ए-कोह, फैसल मस्जिद और पाकिस्तान स्मारक में भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी मौजूद रहेंगे।
टूर के दौरान प्रतिष्ठित चांदी की ट्राफी आठ भाग लेने वाले देशों में जायेगी। इस्लामाबाद के बाद, यह दौरा पाकिस्तान के कराची, एबटाबाद और तक्षशिला जैसे प्रतिष्ठित शहरों और स्थानों पर जाएगा, जिसके बाद एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाने के लिए मौजूदा चैंपियन की भूमि रवाना होगी, जहां यह प्रतिस्पर्धी देशों में स्पष्ट जीवंत संस्कृतियों का प्रदर्शन जारी रखेगा।
प्रशंसकों को ‘चैंपियन ऑन टूर’ नामक एक सामग्री सीरीज देखने को मिलेगी, जो भोजन, संगीत और क्रिकेट के अनूठे लेंस के माध्यम से दुनिया भर में ट्रॉफी टूर की यात्रा का दस्तावेजीकरण करेगी। आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की।
ट्रॉफी टूर का पूरा शेड्यूल
26-28 नवंबर – अफगानिस्तान
10-13 दिसंबर – बांग्लादेश
15-22 दिसंबर – दक्षिण अफ्रीका
25 – 5 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया
6-11 जनवरी – न्यूजीलैंड
12-14 जनवरी – इंग्लैंड
15-26 जनवरी – भारत
27 जनवरी को वापस पाकिस्तान

उन्होने कहा, “हमें आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डीपी वर्ल्ड के साथ ट्रॉफी टूर लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, जहां दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए गतिविधि का एक और एक्शन से भरपूर कार्यक्रम उपलब्ध है।” दहिया ने कहा, “ट्राफी, जिसे सभी भाग लेने वाले देशों में प्रदर्शित किया जाएगा, खेल के उत्साही प्रशंसकों को प्रतिष्ठित ट्रॉफी के करीब रहने के अविस्मरणीय अनुभव का आनंद लेने की अनुमति देगा।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से इस दिन भारत आएगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC ने किया टूर का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.