क्रिकेट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाला यह दिग्गज गेंदबाजी एक्शन टेस्ट में फिर हुआ फेल, ICC ने किया सस्पेंड

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा है कि शाकिब अल हसन फिर से गेंदबाजी एक्शन टेस्ट में फेल हो गए हैं और उनका अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में गेंदबाजी का निलंबन जारी रहेगा।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 03:10 pm

Siddharth Rai

Shakib Al Hasan Fails Bowling Action: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उन्हें कुछ महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शाकिब की गेंदबाजी पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद उनका एक्शन टेस्ट किया गया और वह दूसरी बार इसमें विफल रहे हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में गेंदबाजी का निलंबन जारी रहेगा। शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर नई जांच पिछले महीने चेन्नई के रामचंद्र खेल विज्ञान केंद्र में की गयी थी। बोर्ड ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी की जांच के बाद शाकिब पर लगाया निलंबन जारी रहेगा। निलंबन की समाप्ति के लिए फिर से सफल जांच की आवश्यकता होगी। शाकिब गेंदबाजी करने के योग्य नहीं हैं लेकिन वह एक बल्लेबाज के रूप में सभी प्रारूप खेल सकते हैं।”
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में सितंबर में काउंटी मैच के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाये जाने बाद पिछले वर्ष दिसंबर में शाकिब को यूके की लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी द्वारा गेंदबाजी एक्शन की जांच में विफल पाया गया था। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अवैध गेंदबाजी एक्शन से जुड़े आईसीसी के नियम के अनुसार शाकिब को निलंबित कर दिया था।
बैन लगने की वजह से शाकिब को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में भी नहीं चुना गया है। बांग्लादेश ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान कर दिया है। नजमुल हसन शांतो टीम के कप्तान हैं, लेकिन टीम में शाकिब का नाम नहीं है। टीम उनके बिना ही ये बड़ा टूर्नामेंट खेलेगी। शाकिब के अलावा लिटन दास को भी टीम में जगह नहीं मिली है। शाकिब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक 712 विकेट झटके हैं। उन्होंने टेस्ट में 246, वनडे में 317 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 149 विकेट झटके हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाला यह दिग्गज गेंदबाजी एक्शन टेस्ट में फिर हुआ फेल, ICC ने किया सस्पेंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.