क्रिकेट

तीन ICC टूर्नामेंट समेत इन छह चुनौतियों से गौतम गंभीर को पाना होगा पार, साथ ही करनी होगी नई टी20 टीम तैयार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम के तीन सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में अब गंभीर के सामने टी20 की नई युवा टीम तैयार करने की ज़िम्मेदारी होगी।

नई दिल्लीJul 10, 2024 / 10:22 am

Siddharth Rai

Gautam Gambhir, team India Head Coach: गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार गंभीर अब 2027 तक भारतीय टीम के कोच रहेंगे। ऐसे में उनके सामने टी20 की नई टीम तैयार करने और आईसीसी ट्रॉफी जिताने जैसी कई चुनौतियां होंगी। भारत अगले तीन साल में चार आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगा।

आईसीसी अगले साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगी। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। वहीं इसके अलावा 2025 में ही इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फ़ाइनल भी खेला जाएगा। वहीं 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। वहीं अंत में 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका करेगा। आईसीसी टूर्नामेंट्स के इतर इस दौरान 2 एशिया कप भी होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 –
चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत ने आखिरी बार 11 साल पहले 2013 में जीता था। इसके बाद से भारत आईसीसी का कोई भी वनडे टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम ने फ़ाइनल का सफर तय किया था। जहां उन्हें पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) –
भारत दुनिया की इकलौती टीम है जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दो फ़ाइनल खेले हैं। लेकिन उन्हें दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 2019- 21 के बीच खेली गई डबल्यूटीसी के फ़ाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। वहीं 2021- 23 के बीच खेली गई डबल्यूटीसी में ऑस्ट्रेलिया ने फ़ाइनल में भारत को मात दी थी। ऐसे में भारत का अगला लक्ष्य 2023-2025 डबल्यूटीसी के फ़ाइनल को जीतना होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 –
भारत ने हालही में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। 2007 और 2024 में खिताब जीतकर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बाद भारत दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। ऐसे में 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम खिताब को डिफ़ेंड करना चाहेगी। गंभीर के सामने होम ग्राउंड पर भारत को पहला टी20 वर्ल्ड कप जिताने की चुनौती है। अगर भारत ऐसा करता है तो खिताब को डिफ़ेंड करने वाली इकलौती टीम बन जाएगी।

एशिया कप 2025 –
एशिया कप में भारत मौजूदा चैंपियन है। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया 2 एशिया कप भी खेलेगी। 2025 का टूर्नामेंट टी-20 और 2027 का वनडे फॉर्मेट में होगा। इसी टूर्नामेंट से एशियन टीमों के वर्ल्ड कप की तैयारी भी पुख्ता होती है। ऐसे में गंभीर के सामने इनमें भी भारत को अच्छा परफॉर्म करवाने की चुनौती है।

वनडे वर्ल्ड कप 2027 –
भारत ने आखिरी बार 12 साल पहले वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। भारत 2023 में अपने ही होम ग्राउंड पर लगातार 10 मैच जीतकर भी ट्रॉफी जीतने से चूक गया था। ऐसे में गंभीर के कोचिंग करियर का सबसे बड़ा चैलेंज भारत को वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलवाना ही है। भारत ने 1983 और 2011 में यह खिताब जीता है।

तैयार करनी होगी नई टी20 टीम –
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम के तीन सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में अब गंभीर के सामने टी20 की नई युवा टीम तैयार करने की ज़िम्मेदारी होगी। भारत के पास संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और यशसवी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी हैं। जो इन दिग्गजों की जगह आसानी से भर सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / तीन ICC टूर्नामेंट समेत इन छह चुनौतियों से गौतम गंभीर को पाना होगा पार, साथ ही करनी होगी नई टी20 टीम तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.