scriptCEAT Cricket Awards में रोहित-विराट के साथ राहुल द्रविड़ का जलवा, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड देखें पूरी लिस्‍ट | ceat cricket award rohit sharma wins mens international cricketer of the year know ceat cricket awards full list | Patrika News
क्रिकेट

CEAT Cricket Awards में रोहित-विराट के साथ राहुल द्रविड़ का जलवा, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड देखें पूरी लिस्‍ट

CEAT Cricket Awards: भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा को सीएट क्रिकेट अवार्ड्स में साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं, विराट कोहली को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज तो पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है। आइये आपको भी बताते हैं किसको कौन सा अवॉर्ड मिला है।

नई दिल्लीAug 22, 2024 / 10:54 am

lokesh verma

CEAT Cricket Awards
CEAT Cricket Awards: भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा को सीएट क्रिकेट अवार्ड्स में साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं, विराट कोहली को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज तो पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है। कार्यक्रम में जैसे ही द्रविड़ के नाम का ऐलान हुआ तो सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। बता दें कि राहुल द्रविड़ के करीब तीन साल के कार्यकाल में टीम इंडिया ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। भारतीय टीम ने जहां टी20 वर्ल्‍ड कप जीता है तो वहीं वनडे वर्ल्‍ड कप का फाइनल और वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला। इसी वजह से उन्‍हें इस सम्‍मान से नवाजा गया है।

विराट कोहली को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज अवॉर्ड 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज अवॉर्ड मिला है। उन्होंने 2023 में वनडे कुल 1377 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍लेे से 6 शतक और 8 अर्धशतक भी आए। 2023 में ही वह व्हाइट बॉल फॉर्मेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। इसके साथ ही मोहम्मद शमी को साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज अवॉर्ड से नवाजा गया है। आइये आपको भी बताते हैं किसको कौन सा अवॉर्ड मिला है।

Hindi News / Sports / Cricket News / CEAT Cricket Awards में रोहित-विराट के साथ राहुल द्रविड़ का जलवा, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड देखें पूरी लिस्‍ट

ट्रेंडिंग वीडियो