क्रिकेट

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग, क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच पर पडे़गा असर?

AUS vs IND: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब सीरीज जीतने के लिए दोनों टीमें मेलबर्न और सिडनी में आमने-सामने होगी।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 08:30 pm

satyabrat tripathi

AUS vs IND: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा। अब सीरीज जीतने की कोशिशों के तहत दोनों टीमें मेलबर्न ( 26-30 दिसंबर) और सिडनी (03 से 07 जनवरी 2025) में आमने-सामने होगी, लेकिन इस मुकाबलों के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया सरकार मुश्किल में पड़ती हुई दिखाई पड़ रही है।
दरअसल, दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लाखों लोगों और पर्यटकों को क्रिसमस के दौरान जंगल में लगी आग की भयावह स्थिति का समाना करना पड़ सकता है। अधिकारियों ने सोमवार को अधिक गर्मी और तेज हवाओं के कारण उत्पन्न हुए खरते को लेकर ग्रेटर सिडनी और न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य के उत्तरी क्षेत्रों में आग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें

Mohammed Shami Injury Update: चैपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को झटका,मोहम्मद शमी को BCCI ने घोषित किया अनफिट

मौसम विज्ञान ब्यूरो (BOM) ने पूर्वानुमान लगाया है कि बुधवार और शनिवार को सिडनी, दक्षिण-पूर्वी राज्य विक्टोरिया के मेलबर्न और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाएगा। विक्टोरिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि गुरुवार को स्थितियां भयावह जंगल की आग का खतरा पैदा करेंगी। तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।
अधिकारियों ने अनुकूल मौसम की स्थिति और हल्की बारिश के कारण सोमवार को राष्ट्रीय उद्यान और उसके आस-पास के इलाकों के लिए आपातकालीन चेतावनियों को कम कर दिया गया, लेकिन में कभी भी बदलाव होने की चेतावनी दी है।
स्टेट रिस्पॉन्स कंट्रोलर गैरी कुक ने सोमवार को कहा कि अग्निशमन कर्मी बॉक्सिंग डे से पहले नियंत्रित बैकबर्निंग ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि आस-पास के शहरों की सुरक्षा की जा सके और क्षेत्र में ईंधन का भार कम किया जा सके।
स्थानीय कर्मियों की सहायता के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर अग्निशमन दल तैनात किए गए हैं। क्रिसमस के दौरान विक्टोरिया से यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति को स्थानीय आपातकालीन चेतावनियों से अवगत रहने और स्थितियों पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
हालाकि इन मुश्किल हालात के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के आगामी दो मैचों को लेकर किसी तरह के ‘संकट’ के संकेत अब तक नहीं दिए गए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग, क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच पर पडे़गा असर?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.