बेहद मर्मांतक है फ्लॉयड की मौत
अमरीका में एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन अपने घुटने से दबा दी थी। इस कारण उनकी मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जार्ज फ्लॉयड में वह श्वेत पुलिस अधिकारी से इल्तेजा कर रहे हैं कि प्लीज वह सांस नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन उस पुलिस अधिकारी पर इसका कोई असर होता नहीं दिखता और अंत में फ्लॉयड की दम घुटने से मौत हो जाती है। इस घटना के बाद से न सिर्फ पूरे अमरीका में अशांति फैली हुई है, बल्कि पूरे विश्व में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर निकल कर विरोध जता रहे हैं। कार्लोस ब्रेथवेट ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘क्रांति का प्रसारण किया जाएगा। ब्लैक लाइव्स मैटर।’
कई खिलाड़ी विरोध में उतरे
शनिवार को हेवीवेट बॉक्सिंग विश्व चैम्पियन एंथोनी जोशुआ (Anthony Joshua) ने इस मार्च को संबोधित किया था और इस वायरस को महामारी कहा था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि यह महामारी नियंत्रण से बाहर है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह कोविड-19 (Covid-19) की बात नहीं कर रहे हैं। वह जिस वायरस की बात कर रहे हैं, वह है नस्लभेद (Racism)।
ये क्रिकेटर भी कर चुके हैं विरोध
ब्रेथवेट से पहले विंडीज के डेरेन सैमी (Darren Sammy), आंद्रे रसेल (Andre Russell), क्रिस गेल (Chris Gayle)समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अश्वेतों की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आवाज उठाने की अपील की थी। डेरेन सैमी ने आईसीसी (ICC) से आग्रह किया था कि क्रिकेट जगत या तो नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाए या इस समस्या का हिस्सा कहलाने को तैयार रहे। भारतीय क्रिकेटरों में केएल राहुल (KL Rahul) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी इस विरोध का समर्थन किया था।