Border Gavaskar Trohpy 2024-25 में ग्रीन का खेलना संदिग्ध
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल और हाई परफॉरमेंस टीम कैमरून ग्रीन के रिकवरी प्लान के अलावा सर्जरी को भी एक विकल्प के तौर पर देख रही है। ऑलराउंडर को आखिरी बार 2019 में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और उन्हें पहले भी चार बार इस तरह के फ्रैक्चर हो चुके हैं। सर्जरी न होने का मतलब है कि ग्रीन सिर्फ़ बैटर के तौर पर खेलेंगे, जिससे ऑस्ट्रेलिया को बॉलिंग ऑप्शन के मामले में एक और सिरदर्द का सामना करना पड़ेगा।खलेगी गेंदबाजी विकल्प की कमी
हालांकि ग्रीन की अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलिया के लिए अभिशाप की बजाय वरदान साबित हो सकती है। उनकी अनुपलब्धता टीम को एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज चुनने का मौका देगी, जिसकी उन्हें डेविड वार्नर के जाने के बाद से सख्त जरूरत थी। स्टीव स्मिथ ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी नई भूमिका में ज्यादा सफलता नहीं पाई है और नंबर 4 पर खेलने के लिए बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं। हालांकि, ग्रीन की अनुपस्थिति से ऑस्ट्रेलिया को जो परेशानी होगी, वह गेंदबाजी विकल्प की कमी है। मिशेल मार्श के साथ ग्रीन उन प्राथमिक ऑलराउंडरों में से एक थे, जिन पर ऑस्ट्रेलिया गेंद से निर्भर है। यह भी पढ़ें
पाकिस्तान से छिनेगी Champions Trophy 2025 की मेजबानी!
Border Gavaskar Trohpy 2024-25 का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर (पर्थ स्टेडियम, पर्थ) दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर (एडिलेड ओवल, एडिलेड) तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर (द गाबा, ब्रिस्बेन) चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न) पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी)