चोट की वजह से शुक्रवार को लार्ड्स में चौथे वनडे मैच में कैमरन ग्रीन खेलने नहीं उतरे। चोट को देखते हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके खेलने को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
इस संबंध में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने कहा, चोट की गंभीरता और उनकी वापसी के बारे में तब तक नहीं पता चल सकेगा, जब तक वह पर्थ नहीं पहुंच जाते। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा, हम जानते हैं कि ग्रीन को पहले भी समस्याएं आती रही हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि काश इस बार पहले जैसा फ्रेक्चर ना आया हो। यदि ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम उनसे गेंदबाजी ना करवा कर केवल बैटिंग करवा सकती है।