14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बटलर के जुझारू शतक से जीता इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार सीरीज 5-0 से गंवाई

ENGLAND VS AUSTRALIA, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 5-0 से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ODI क्रिकेट के 34 सालों के इतिहास में सबसे बुरी रैंकिंग(6) पर पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jun 25, 2018

jos buttler

बटलर के जुझारू शतक से जीता इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार सीरीज 5-0 से गंवाई

नई दिल्ली। विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉस बटलर के संघर्षपूर्ण नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को यहां पांच मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया को एक विकट से हराकर व्हाइटवॉश के लिए मजबूर कर दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहली पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को 34.4 ओवर में 205 के स्कोर पर समेट दिया। जबाव में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी मेहमान टीम की घातक गेंदबाजी के आगे संघर्ष करना पड़ा, लेकिन बटलर 110 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। इंग्लैंड ने लक्ष्य को 48.3 ओवर में नौ विकेट खोकर हासिल किया। बटलर को उनकी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


114 पर 8 विकेट खोकर भी जीता इंग्लैंड
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और मेजबान टीम ने 50 रनों के अंदर ही पांच विकेट खो दिए। मोइन अली और बटलर ने छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़कर पारी को संभाला। अली को 16 के निजी स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को मार्कस स्टोइनिस ने तोड़ा। इसके बाद, मेजबान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और टीम का स्कोर आठ विकेट पर 114 हो गया। बटलर ने स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद (20) के साथ नौवें विकेट के लिए 81 रन जोड़ और अंत में जैक बॉल (1 नाबाद) के साथ मिलकर आस्ट्रेलिया को सीरीज में जीत से महरूम रखा। आस्ट्रेलिया के लिए बिली स्टानलेक और केन रिचर्डसन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि स्टोइनिस को दो विकेट मिले।


ट्रेविस हेड का बल्ले से अच्छा प्रदर्शन
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (22) एवं ट्रेविस हेड (56) ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने फिंच को आउट करके मेहमान टीम को पहला झटका दिया। तीसरे नंबर पर आए स्टोइनिस खाता भी नहीं खोल सके और आस्ट्रेलिया की टीम दबाव में आ गई। स्टोइनिस के पवेलियन लौटने के बाद हेड एवं शॉन मार्श (8) ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े लेकिन हेड के आउट होने बाद मेहमान टीम की पारी लड़खड़ा गई। डार्सी शॉर्ट (नाबाद 47) और एलेक्स केरी (44) ने छठे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने चार और सैम कुरन ने दो विकेट लिए जबकि लियम प्लेंकेट एवं राशीद को एक-एक विकेट मिला।

2016 के बाद बिगड़ा कंगारुओं का खेल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का एक समय पर दबदबा हुआ करता था लेकिन न जाने इस टीम को क्या हो गया है। 2016 के बाद से कंगारुओं का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। इसके साथ ही आज वह अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है और ODI रैंकिंग में वह अपने इतिहास के सबसे बुरे छठे नंबर पर पहुंच गया है। अगस्त 2016 से पहले ऑस्ट्रेलिया का किसी भी टीम ने 5 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में सूफड़ा साफ नहीं किया था, यानी की कभी भी कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के सभी मैच नहीं जीत सकी थी लेकिन इस समय के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम दो बार 5 मैचों की सीरीज बिना एक भी मैच जीते गंवा चुकी है। अगस्त 2016 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 38 बार 5 या उससे अधिक मैचों की सीरीज खेली जिसमे एक में भी उसका सूफड़ा साफ नहीं हुआ लेकिन इस समय के बाद उसके साथ दूसरी बार ऐसा हुआ है। अभी इंग्लैंड से मात खाने से पहले ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2016 में सीरीज 5-0 से गंवा चुकी है।