क्रिकेट

Brisbane Test : ऑस्ट्रेलिया की टीम 369 रन पर ऑलआउट, सुंदर और नटराजन ने चटकाए 3-3 विकेट

लाबुशेन 108 रन बनाने में कामयाब हुए।
शार्दुल ठाकुर को भी मिले तीन विकेट।

Jan 16, 2021 / 08:50 am

Dhirendra

लंच के बाद भारतीय टीम बैटिंग के लिए मैदान में उतरेगी।

नई दिल्ली। ब्रिस्बेन टेस्ट में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन ने 108 और पेन ने 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा ग्रीन 47 और वेड 45 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे सुंदर और नटराजन ने 3-3 विकेट लिए। गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी 3 विकेट मिलें सिराज को पहली पारी में सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ। अब इंडिया लंच सेशन के बाद अपनी पारी का आगाज करेगी।
https://twitter.com/ANI/status/1350264301219504128?ref_src=twsrc%5Etfw
नटराजन ने यॉर्कर डाल ऑस्ट्रेलियाई टीम को किया ध्वस्त

ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में नटराजन ने शानदार यॉर्कर के जरिए हेजलुवड को बोल्ड किया। हेजलवुड 11 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हो गई है। स्टार्क 20 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होने के साथ ही दूसरे दिन का लंच भी हो गया है। लंच के बाद मैदान में भारतीय क्रिकेटर बैटिंग के लिए उतरेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Brisbane Test : ऑस्ट्रेलिया की टीम 369 रन पर ऑलआउट, सुंदर और नटराजन ने चटकाए 3-3 विकेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.