नटराजन ने यॉर्कर डाल ऑस्ट्रेलियाई टीम को किया ध्वस्त ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में नटराजन ने शानदार यॉर्कर के जरिए हेजलुवड को बोल्ड किया। हेजलवुड 11 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हो गई है। स्टार्क 20 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होने के साथ ही दूसरे दिन का लंच भी हो गया है। लंच के बाद मैदान में भारतीय क्रिकेटर बैटिंग के लिए उतरेंगे।