इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लांचिंग अवसर 55 वर्षीय दिग्गज कैरेबियाई ने कहा, यशस्वी में किसी भी हालात में खेलने की क्षमता है। मैंने उसे वेस्टइंडीज में देखा है। ऑस्ट्रेलिया की पिचें अलग होंगी लेकिन उनमें ऐसी क्षमता है कि वह उस हालात में भी अच्छा खेल सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह वहां अच्छा खेलेगा।
लारा ने कहा कि इसके लिए उन्हें खुद पर भरोसा रखना होगा। भारत के हालात अब बदल गए हैं। आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आ रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों में अलग तरह की स्पर्धा है, जोकि अच्छी बात है। इसको देखते हुए मुझे नहीं लगता की तकनीकी तौर पर बहुत कुछ करने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके सरजमीं पर खेलना अलग बात है। फिर भी मुझे लगता है कि भारतीय टीम वहां जीतने में सक्षम हैं।
इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि खेलने के लिए कम समय मिलने के बावजूद भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर अच्छा दबाव बनाया।