scriptभारत या इंग्लैंड नहीं… पहली बार ये टीम बनेगी विश्व विजेता, दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी | brad hogg predicts south africa are going to win t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

भारत या इंग्लैंड नहीं… पहली बार ये टीम बनेगी विश्व विजेता, दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज ब्रैड हॉग ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के विश्‍व विजेता को लेकर चौंकाने वाली भविष्‍यवाणी की है। उन्‍होंने कहा कि इस बार भारत या इंग्लैंड नहीं, बल्कि चोकर्स के नाम से मशहूर टीम के पहली बार विश्‍व विजेता बनने का दावा किया है।

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 09:14 am

lokesh verma

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024 अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है। तीन मैचों के बाद विश्‍व विजेता का फैसला हो जाएगा। 27 जून को पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका 2009 और 2014 के बाद तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। एडेन मार्करम की अगुवाई में इस बार टीम अब तक अजेयहै। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज ब्रैड हॉग ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के विश्‍व विजेता को लेकर चौंकाने वाली भविष्‍यवाणी की है। उन्‍होंने कहा कि इस बार भारत या इंग्लैंड नहीं, बल्कि चोकर्स के नाम से मशहूर अफ्रीकी टीम के पहली बार विश्‍व विजेता बनने का दावा किया है।

‘इस वजह से दक्षिण अफ्रीका बनेगा विश्व विजेता’

स्टार स्पोर्ट्स पर ब्रैड हॉग ने कहा कि इस बार दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनेगा। उनकी टीम बहुत मजबूत है। अगर साउथ अफ्रीका निडरता के साथ सेमीफाइनल जीत जाती है तो ये टीम फाइनल जीतकर पहली बार विश्व विजेता बनेगी। अफ्रीका के पास बहुत अच्‍छा कॉम्बिनेशन है। खिलाडि़यों में आक्रामकता के साथ विनम्रता भी हैं। मुझे बतौर कप्तान एडन मार्करम पसंद हैं, जो सटीक फैसले लेते हैं।
यह भी पढ़ें

स्मिथ ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का 8वां अजूबा, जानें क्‍यों

बड़ी-बड़ी टीमों का शिकार कर चुकी है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल की चुनौती साउथ अफ्रीका के लिए आसान होने वाली नहीं है। राशिद खान की अगुवाई वाली इस टीम ने ग्रुप स्‍टेज में सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया था। अफगानी टीम ने कीवियों को 84 रन से हराया था। जबकि सुपर-8 स्टेज में ऑस्ट्रेलिया का शिकार किया। फिर रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से मात दी। ऐसे में इस टीम से पार पाना दक्षिण अफ्रीका के लिए आसान नहीं होगा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / भारत या इंग्लैंड नहीं… पहली बार ये टीम बनेगी विश्व विजेता, दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो