क्रिकेट

Boxing Day Test, AUS vs IND: मांजरेकर ने बताई रोहित शर्मा के खराब बल्लेबाजी की वजह

Boxing Day Test, AUS vs IND: 2024 में टेस्ट क्रिकेट में रोहित का फॉर्म निराशाजनक रहा है। 13 मैचों में उनका औसत 26.39 रहा है, जो उनके करियर औसत से काफी कम है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 05:01 pm

Vivek Kumar Singh

Bengaluru: India’s Captain Rohit Sharma in action on day five of the first cricket test match between India and New Zealand at the M.Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on Sunday, October 20, 2024. (Photo: IANS/Dhananjay Yadav)

Boxing Day Test, AUS vs IND: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे भारतीय पूर्व क्रिकेटर्स की टीम के प्रदर्शन के साथ कप्तान के फॉर्म की चिंता बढ़ती जा रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आलोचनाओं से घिरे कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली पर विचार करने की सलाह दी है। इस साल टेस्ट क्रिकेट में लगातार संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे हैं।
2024 में टेस्ट क्रिकेट में रोहित का फॉर्म निराशाजनक रहा है। 13 मैचों में, उनका औसत 26.39 है, जो उनके करियर औसत से काफी कम है। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन एडिलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए लौटे, लेकिन दो पारियों में सिर्फ 9 रन ही बना सके। ब्रिसबेन में बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट में उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और सिर्फ 10 रन ही बनाए।
मांजरेकर ने कहा, “उन्होंने कई बड़े मैच दिखाए हैं। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने एक पारी में ऐसा खेला था, जिसमें लक्ष्य छोटा लगने लगा था और वे गेंदबाजों पर हावी हो गए थे और रोहित शर्मा ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में जिस तरह के गेंदबाजों से वह जूझ रहा है, सभी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, उन पर काबू पाना आसान नहीं है, क्योंकि उसके शॉट वाकई बहुत जोखिम भरे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी गेंदबाजों को परेशान करने के लिए ऐसा करने की कोशिश की थी, लेकिन आक्रामक शॉट खेलने के बावजूद आउट हो गए।”

मांजरेकर ने बताई रोहित की कमजोरी

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में साल की शानदार शुरुआत की, लेकिन सितंबर में बांग्लादेश सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान उनके फॉर्म को काफी नुकसान हुआ। मांजरेकर ने कहा, “उनमें आत्मविश्वास की कमी है और वह खुद पर संदेह कर रहे हैं। जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले और भारतीय पिचों पर उनका डिफेंस टूट रहा था, तो यह थोड़ा चौंकाने वाला था।”
मांजरेकर के अनुसार, शर्मा की ठोस डिफेंसिव नींव पर ध्यान केंद्रित करने में असफलता उन्हें टेस्ट क्रिकेट में महंगी पड़ रही है। उन्होंने रोहित के हालत की तुलना 2021 के इंग्लैंड दौरे के दौरान उनके प्रदर्शन से की, जहां उन्होंने शानदार डिफेंस के साथ बल्लेबाजी की।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें, हेड कोच को सता रहा ये डर

Hindi News / Sports / Cricket News / Boxing Day Test, AUS vs IND: मांजरेकर ने बताई रोहित शर्मा के खराब बल्लेबाजी की वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.