क्रिकेट

Boxing Day Test AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन 3 खिलाड़ियों को खेलना तय, रोहित ने मैच से पहले किया इशारा

Boxing Day Test AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच से पहले रोहित शर्मा ने अपने 3 युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 03:03 pm

Vivek Kumar Singh

Boxing Day Test AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच से पहले रोहित शर्मा ने अपने 3 युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाजों ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को अपना समर्थन दिया है। रोहित का मानना है कि ये बल्लेबाज मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। गुरुवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले, रोहित ने युवा तिकड़ी का बचाव किया।

‘ऋषभ को पता है कि उसे क्या करना है’

ओपनर जायसवाल को छोड़कर, विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत और दाएं हाथ के गिल ने अभी तक चल रही सीरीज में कोई अर्धशतक नहीं बनाया है। जायसवाल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पर्थ में 161 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि, उन्होंने अगली चार पारियों में केवल 32 रन जोड़े। दूसरी ओर, पंत ने तीन टेस्ट में केवल 96 रन बनाए हैं, जबकि गिल ने चार पारियों में केवल 60 रन बनाए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए, रोहित ने युवाओं पर मेलबर्न और सिडनी में खुद को भुनाने की क्षमता पर विश्वास जताया है।
रोहित ने कहा, “जैसा की मैंने आपसे कहा कि ये तीनों युवा एक ही नाव में सवार हैं। हमें इनसे ज्यादा कुछ कहकर चीजों को कठिन बनाने की जरूरत नहीं है। ऋषभ पंत जानते हैं उनको क्या करना है। उनकी खुद से काफी अपेक्षाएं हैं। वह काफी मेहनत कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह बाकी दो मैचों में प्रदर्शन करेंगे।” रोहित ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा कि जायसवाल पहली बार यहां आए हैं। उन्होंने पहले ही दिखा दिया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं। जब आपके पास टीम में ऐसा लड़का हो, तो आप उसके दिमाग से बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहते।”
शुभमन गिल के बारे में रोहित ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह वहां जाकर अपना खेल स्वतंत्र रूप से खेले। उसके पास हर तरह के खेल खेलने की क्षमता है। आप उसे उसकी बल्लेबाजी के बारे में बहुत सी बातें नहीं बताना चाहते हैं। अगर वह चल पड़ा, तो वह बहुत खतरनाक हो सकता है।” भारतीय कप्तान के गिल के बारे में कहा, “गिल के पास स्किल है। जायसवाल की तरह, हम उसके साथ बहुत सी चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी को बहुत अच्छी तरह से समझता है। वह जानता है कि कैसे बड़े रन बनाए जाते हैं।”
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान दौरे पर 18 साल के बाद टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा ये देश, स्क्वॉड का ऐलान

Hindi News / Sports / Cricket News / Boxing Day Test AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन 3 खिलाड़ियों को खेलना तय, रोहित ने मैच से पहले किया इशारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.